सत्या राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो गए हैं। लगातार दवाओं और मेडिकल उपकरणों के सैंपल फेल होने के चलते उपयोग और वितरण में रोक लगाए जा रहे है। वहीं अब सर्जरी गलब्स (Surgical Gloves) के उपयोग और वितरण पर भी रोक लगा दी गई है। यह रोक छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) ने लगाई है। CGMSC ने इस संबंध में प्रदेश के सभी हॉस्पिटल अधीक्षकों और खंड चिकित्सा अधिकारियों को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि Surgical Rubber Gloves, Sterile ISI mark Size 7, smooth (Drug Code- C61) Batch No. AM230607G और Surgical Rubber Gloves, Sterile ISI mark Size 6½, smooth (Drug Code- C58) Batch No. AM240703G के उपयोग एवं वितरण पर रोक लगाए जाए।

CGMSC की ओर से यह कदम तब उठाया गया है जब हाल के दिनों में बैक-टू-बैक दवाओं और उपकरणों के सैंपल फेल पाए गए हैं। पहले भी कुछ उपकरणों पर रोक लगाई गई थी।

वहीं कांग्रेस के चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉक्टर राकेश गुप्ता ने इसपर सवाल उठाते हुए कहा कि लगातार दवा और मेडिकल उपकरण का सैंपल फेल हो रहा है। उपयोगिता में रोक लगाई जा रही है। दवा और उपकरण को उठाने के लिए पत्र जारी हो रहे हैं। ऐसे में जिम्मेदारी तय होना चाहिए और जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए।