राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है. ईडी का पुतला दहन कर रही है. कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमनसिंह ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि “ईडी अपना काम कर रही है और कांग्रेस अपना काम कर रही है. दोनों के काम में कोई बाधा नहीं है. कांग्रेस को अपना प्रदर्शन करना चाहिए और ईडी को अपना काम. कांग्रेस को क्यों दिक्क्त हो रही है, जब मामला इतना प्रभावित हो चुका है ? ईडी का अपना कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है न्याय सबके साथ होगा.”

बता दें, छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ईडी ने 18 जुलाई को पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पर छापेमार कार्रवाई के साथ ही शराब घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में उनके बेटे चैतन्य को गिरफ्तार किया है. ईडी की इस कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है, जिसे लेकर आज श्रावन मास के दूसरे सोमवार पर डॉ. रमन सिंह ने एक आयोजन के दौरान मीडिया में बयान जारी किया है. 

कांवड़ यात्रा में शामिल हुए डॉ. रमन सिंह

पवित्र सावन मास के दूसरे सोमवार को शिवभक्ति का अनोखा नजारा राजनांदगांव शहर में देखने को मिला. विधानसभा अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह नंदई चौक पहुंचे और विशाल कांवड़ यात्रा में शामिल हुए. उन्होंने पुष्पवर्षा कर कांवड़ियों का स्वागत किया और बोल बम के नारों के साथ शिव की भक्ति में डूबते हुए यात्रा में पैदल शामिल हो गए.

शिव के बिना सब शव है : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह

कांवड़ यात्रा समिति ने डॉ. रमन सिंह का भी गर्मजोशी से स्वागत किया. इस अवसर पर महापौर मधुसूदन यादव सहित भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. डॉ. सिंह ने कहा, “शिव है तो दुनिया चलायमान है, शिव के बिना सब शव है. सावन के सोमवार का महत्व देश ही नहीं, पूरी दुनिया जानती है कि शिव जी पर जल चढ़ाना कितना सुखदायी है.”