लक्ष्मीकांत बंसोड,बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडी ब्लॉक में मुर्गी में ‘बर्ड फ्लू’ की पुष्टि हो चुकी है. जिसके बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. मुर्गियों में संक्रमण पाए जाने के बाद 10 हजार से अधिक पोल्ट्री फॉर्म की मुर्गियां, 175 देशी मुर्गियां और 32 कबूतरों को नष्ट किया गया है. इसलिए अब मुर्गे खाने वाले वालों को एहतियातन तौर पर सावधान रहने की जरूरत है!

इसके अलावा पोल्टी फार्म में कार्य करने वाले कर्मचारियों को आइसोलेशन में रहने का निर्देश भी प्रशासन ने दिया है. जिसके बाद आज संक्रमित एरिया में जिला प्रशासन सहित पशू विभाग के टीम द्वारा नष्ट करने का कार्य किया जा रहा है. इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के निर्देश पर 10 किलोमीटर की परिधि में पुलिस अपनी पैनी नजर बनाए रखी है. यहां से गुजरने वाली प्रत्येक गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है, ताकि किसी गाड़ियों में पोल्ट्री फॉर्म से संबंधित किसी तरह की सामग्री या मुर्गियों का परिवहन ना हो.

वेटनरी सर्विसेज के अपर संचालक केके ध्रुव ने बताया कि जिले के गीधाली गांव के आस-पास के एक किमी के दायरे के पोल्ट्री को नष्ट किया गया है. शनिवार को गांव के 175 देसी मुर्गे-मुर्गियों, 10 हजार से अधिक पोल्टी फार्म मर्गियां और 32 कबूतरों जो चिन्हाकित किऐ जा चुके है, उन्हें नष्ट किया जा रहा है.

बता दें कि बीते दिनों गिधाली गांव के जीएस पोल्ट्री फॉर्म में 210 मुर्गियों की मौत के बाद उनका सैंपल लिया गया था. जिसमें से 5 मुर्गियों का सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आया था. जिसके बाद संक्रमित पोल्ट्री फार्म से एक किमी की परिधि पर आने वाले सभी पोल्ट्री फॉर्म और घरों में पाले जाने वाले मुर्गियों का सर्वे किया गया. जिसमें 10 हजार से अधिक मर्गियों की पहचान की गई.