रायपुर- ढेर सारी मस्ती और ढेर सारा धमाल…जी हां, बस हर तरफ यही नजारा रहा. जोश और उत्साह से लबरेज यूथ धूम मचाते नजर आए. आलम ये रहा कि सुबह से लेकर देर रात तक जीत की ख्वाहिश लिए बच्चे और यूथ डटे रहे.
हम बात कर रहे हैं स्वराज एक्सप्रेस और हरिभूमि द्वारा आय़ोजित छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े डांस प्लेटफार्म यानी छत्तीसगढ़ बनेगा मंच के आडिशन राउंड के आगाज की. तीन राउंड में होने वाले आॅडिशन की पहली कड़ी में 93 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रगति काॅलेज आॅडिटोरियम में हुए आॅडिशन राउंड में ना केवल छत्तीसगढ़ बल्कि महाराष्ट्र से भी प्रतिभागी शामिल हुए. आॅडिशन राउंड को देखकर ऐसा लगा मानो छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र समेत पड़ोसी राज्यों के बच्चों और यूथ का पूरा टैलेंट छत्तीसगढ़ बनेगा मंच के स्टेज पर आ गया.
गौरतलब है कि यह आॅडिशन 3 चरणों में होगा. मां आद्यशक्ति म्यूजिक एकेडमी एवं क्रेजी डांस स्पिरिट के इस आयोजन में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक देखे जाने वाले चैनल स्वराज एक्सप्रेस और छत्तीसगढ़ का नंबर वन वेब न्यूज पोर्टल लल्लूराम डाॅट काॅम ब्राडकाॅस्ट पार्टनर हैं. एक्सट्रीम वाॅटर के साथ राघव एडवरटाइजिंग आउटडोर पार्टनर है.