रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना रोजाना नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है. वायरस की चपेट में वीआईपी भी आ रहे हैं. भिलाई महापौर व कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने फेसबुक में खुद के पॉजिटिव होने की जानकारी साझा की है.
फेसबुक में विधायक देवेंद्र यादव ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ महसूस होने पे होम आइसोलेशन पर था. आज Covid-19 रैपिड टेस्ट में मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. किसी को भी चिंतित होने की ज़रूरत नहीं है, पिछले दिनों में किसी से भी सम्पर्क में नहीं आया हूँ. आप सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ. जल्द स्वस्थ होकर आपके बीच वापस आऊँगा.