रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है. यह बैठक अब तक हुई बैठकों से बेहद खास रहने वाली है. क्योंकि आज होने जा रही बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात होगी ही, इसके साथ ही नागरिकता संशोधन कानून(caa) के खिलाफ प्रस्ताव भी लाया जा सकता है.
कैबिनेट की बैठक सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री निवास में होगी. बैठक में आगामी बजट सत्र के विषयों पर बातचीत होगी. बजट को लेकर मुख्यमंत्री और मंत्रियों के बीच जो चर्चा हो चुकी है उस विषय पर भी साझा विचार-विमर्श होगा. इसके साथ धान खरीदी की अब तक की स्थिति पर बातचीत होगी. इन बिंदुओं के साथ 26 जनवरी के मौके पर जो घोषणाएं मुख्यमंत्री की ओर से किए गए हैं उन पर चर्चा होनी है.
कैबिनेट की बैठक में चर्चा शुरू होने से पूर्व महात्मा गाँधी को श्रद्धांजलि दी जाएगी. आज गाँधी जी की पुण्यतिथि है. इस मौके पर सरकार विशेष तौर पर गाँधी जी को याद करने जा रही है. राज्य सरकार की ओर से आज सभी शासकीय कार्यालय में 2 मिनट का मौन रखने को भी कहा है.