छत्तीसगढ़ बिहान योजना में गड़बड़ी: दुर्ग। पुलगांव पुलिस ने बिहान योजना की किस्त जमा करने के बजाय गबन करने वाली सचिव मनीता निषाद (Manita Nishad) को गिरफ्तार किया है. महिला आरोपी ने 19 महिला समूह से करीब 20 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है. पूछताछ में महिला ने बताया कि गबन की राशि का उपयोग उसने अपने कोटनी और नांदगांव स्थित मकान के निर्माण में किया है.


पुलिस ने महिला आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि महिला के खिलाफ समूह की दो अलग-अलग अध्यक्षों ने शिकायत की है. पहली शिकायत में आवेदिका हेमकल्याणी साहू ने बताया कि वह प्रगति स्व सहायता समूह की अध्यक्ष हैं. आरोपी ने सरस्वती, मां बगदई, लक्ष्मी, एकता, सखी, धन लक्ष्मी, दुर्गा, गरिमा और प्रज्ञा महिला स्व सहायता समूह से 6.19 लाख रुपए का गबन कर लिया. इसी तरह दूसरी शिकायत आरोपी के खिलाफ नव जागृति समूह की अध्यक्ष दिव्या साहू ने की है. उसने बताया कि आरोपी ने नव जागृति, उज्जवला, आस्था, राधे-राधे, साधना, प्रेरणा, प्रगति, नवा अंजोर, जय मां शीतला और वैभव महिला समूह से 13.87 लाख रुपए गबन किया गया है.
दोनों समूह की अध्यक्षों ने बताया कि समूह ने बिहान योजना के तहत बैंक से पैसा लोन लिया था. लोन की किश्त की राशि जमा करने की जिम्मेदारी आरोपी मनीता निषाद के पास थी. आरोपी समूह से पैसा जमा करने के लिए प्रति माह लेती थी. लेकिन उसे बैंक में जमा नहीं कर रही थी. जब बैंक ने नोटिस जारी किया तब गबन और धोखाधड़ी का पता चला. इसके बाद आरोपी को पंचायत में बुलाकर पैसा जमा करने का निर्देश दिया गया. लेकिन इसके बाद महिला 17 महीनों के लिए फरार हो गई. जब महिला आरोपी लौटी तो समूह ने पुलिस को शिकायत की.
यह भी पढ़ें:
- खून से रंगी सड़कः तेज रफ्तार कार और ई-रिक्शा की आमने-सामने भिड़ंत, 3 जिंदगी मौके पर ही खत्म, 4 घायल
- भूतों के नाम पर करोड़ों का खेल: 20 साल पहले जिनकी हुई मौत, भू माफियां ने उन्हें जिंदा दिखाकर बेच दी सरकारी जमीन
- Vijay Hazare Trophy 2025-26: विदर्भ ने रचा इतिहास, फ़ाइनल में सौराष्ट्र को धूल चटाकर पहली बार जीता खिताब, अमन मोखाडे बने प्लेयर ऑफ द सीरीज़
- पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कट्टा दिखाकर पेट्रोल पंपों में लूट और हाईवे पर लूटपाट के दौरान हत्या की सनसनीखेज वारदातों का किया खुलासा, दो अलग-अलग गिरोह के 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
- कैमूर: SI भर्ती परीक्षा के दौरान भारी बवाल, दीवार फांदती पकड़ी गई परीक्षार्थी, पुलिस ने पकड़ा तो रोते हुए बोली….


