वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत में एक बार फिर जुबानी जंग तेज हो गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टी.एस. सिंहदेव पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि अगर सिंहदेव को मुख्यमंत्री बनने की इतनी हसरत है, तो उन्हें एक दिन के लिए ही सही, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की कुर्सी पर बैठाकर सम्मानित कर देंगे।

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा — “अब जैसे बच्चों को खेल-खेल में एक दिन का कलेक्टर या ऑफिसर बना दिया जाता है, वैसे ही एक दिन के लिए सिंहदेव को भी कुर्सी पर बिठा दें तो उनकी हसरत पूरी हो जाएगी। हसरत लेकर ऊपर नहीं जाना चाहिए, उसे यहीं पूरा कर लेना चाहिए।”
पूर्व मंत्री यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि सिंहदेव खुद कहते थे कि उन्हें गांधी परिवार ने धोखा दिया है। चंद्राकर ने कटाक्ष करते हुए कहा — “वो खुद कहा करते थे कि कांग्रेस में ‘50-50’ का समझौता हुआ था, लेकिन नतीजा क्या हुआ? कुछ नहीं मिला। अगर अपनी राजशाही का थोड़ा हिस्सा बेचकर कुछ दे देते, तो शायद मुख्यमंत्री बन जाते।”
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अजय चंद्राकर ने कहा कि पार्टी के भीतर स्थिति इतनी खराब थी कि भूपेश बघेल के करीबी विधायक और मंत्री तक कहने लगे थे कि ‘बाबा साहब से मेरी जान को खतरा है।’ उन्होंने कहा, यही हालत पूरी कांग्रेस की थी, और अब वे खुद देख लें कि जनता ने उन्हें किस स्थिति में पहुंचा दिया है।
देखें VIDEO
गौरतलब है कि राज्य की राजनीति में टी.एस. सिंहदेव और भूपेश बघेल के बीच की पुरानी ‘50-50 फॉर्मूले’ वाली खींचतान लंबे समय से चर्चा में रही है, और अब चंद्राकर के बयान ने उस बहस को एक बार फिर हवा दे दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H