बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने वालों सटोरियों के खिलाफ लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. अब न्यायधानी के 5 सटोरियों और खाईवालों को पुलिस ने गोवा में छापेमार कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 54 हजार नगद, मोबाइल, एलईडी और 50-50 लाख का सट्टा पट्टी जब्त किया है.

पुलिस के मुताबिक बिलासपुर पुलिस ने पिछले एक महीने में 33 प्रकरणों में 52 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है. जिनके पास से करीब 4 लाख 50 हजार नगद और करोड़ों की सट्टा पट्टी बरामद की गई है. इन्हीं कार्रवाई के दौरान सूचना मिली की शहर के कुछ लोग राज्य के बाहर जाकर क्रिकेट सट्टे का संचालन कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए टीम का गठन किया.

पुलिस की इस टीम ने गोवा में छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इनके पास से लाखों की सट्टा पट्टी सहित नगदी बरामद किया गया. इसके अलावा गोवा में बैठकर सट्टा संचालन कर रहे दो सटोरी वहां से भागकर दुर्ग में आकर छिपे थे. जिन्हें देवांगन लाज से गिरफ्तार किया गया. इन सभी के खिलाफ जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई और 17 नवंबर को न्यायलय में पेश होने का निर्देश दिया है.

गिरफ्तार आरोपियों में राजेश गांधी (45 वर्ष), अमन गांधी (24 वर्ष), महेंद्र पटेल (26 वर्ष), राजा उर्फ राजेश बजाज (29 वर्ष) और महेश कमलानी (40 वर्ष) शामिल है, जो कि बिलासपुर जिले के रहने वाले हैं.