रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा और संघ के कार्यकर्ताओं में मारपीट की खबर है. मामला दंतेवाड़ा का है. मामले से जुड़े दो वीडियो कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है.
वीडियो वायरल करते हुए कांग्रेस ने लिखा, सत्ता का अहंकार देखिए, बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के बजाय, भाजपा और आरएसएस के नेता आपस में झगड़ रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शासन, प्रशासन और भाजपा कितना गंभीर है.


इसलिए उपजा था विवाद
भाजपा जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरविंद कुंजाम और आरएसएस कार्यकर्ता संतोष महापात्र के पुत्र आशु के बीच रेलवे फाटक दंतेवाड़ा में ओवरटेक स्पीड को लेकर जमकर तीखी बहस हुई. इस बहस का भी वीडियो वायरल हुआ. इसके बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरविंद कुंजाम के 50 से अधिक समर्थक आरएसएस कार्यकर्ता संतोष महापात्र के घर गायत्री मंदिर के नजदीक पहुंच गए. यहां घंटों समर्थकों ने हंगामा किया. हंगामे के दौरान समर्थक आरएसएस कार्यकर्ता संतोष महापात्र के बेटे की तलाश में उनके घर का मुख्य दरवाजा जबरन तोड़ दिया. इतना ही नहीं आपे से बाहर समर्थकों ने मारपीट भी की. इस पूरे कृत्य का भी वीडियो वायरल हो रहा है.
थाना संतोष महापात्र के घर से महज 200 मीटर ही दूर स्थित है. बलवा जैसी स्थिति को देख पुलिस भी मौके पर पहुंची. इस उपद्रव को संभालने में पुलिस के भी पसीने छूट गए. यह विवाद शहर में चर्चा का विषय बना रहा. हालांकि इस मामले को पुलिस ने स्वत: संज्ञान नहीं लिया है. मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. वहीं दोनों ओर से किसी ने थाने में आवेदन भी नहीं दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें