रायपुर- भारतीय जनता पार्टी द्वारा राजधानी रायपुर में कोरोना महामारी संक्रमण के इस कठिन दौर में लॉक डाउन में जरूरतमंदों के सहयोग के लिए हेल्प डेस्क चलाया जा रहा है. लॉक डाउन के दौरान राजधानी के बहुत से गरीब परिवार जो रोज कमा कर अपनी जीविकोपार्जन करते थे, आज संकट में आ गए है ऐसे गरीब परिवारों की सहायता के लिए भाजपा द्वारा 6 अप्रैल भाजपा स्थापना दिवस से दीनदयाल रसोई प्रारंभ की गई है. दीनदयाल रसोई में भाजपा कार्यकर्ताओं के आपसी सहयोग से प्रतिदिन 2000 पैकेट भोजन पका कर जरूरतमंद गरीब परिवारों के लिए दोपहर और रात के खाने की व्यवस्था की जा रही है.

भाजपा के दीनदयाल रसोई द्वारा की जा रही सेवा का निरीक्षण सांसद सुनील सोनी एवं भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अंजय शुक्ला ने किया. उन्होंने सेवा में लगे कार्यकर्ताओं की इस विपदा के समय में की जा रही सेवा की सराहना की. सांसद सुनील सोनी ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने फोन पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से बात करवाई. पूर्व मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को इस सेवा कार्य को तब तक करते रहने की अपील की जब तक यह संकट टल ना जाये. सांसद सुनील सोनी व भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ,प्रदेश कार्य समिति सदस्य अंजय शुक्ला ने भी कार्यकर्ताओं संग भोजन पैक कर श्रमदान किया. दीनदयाल रसोई के माध्यम से पंडरी किन्नर बस्ती, एकता हॉस्पिटल, गांधी नगर, दुर्गा नगर, सद्दू हाउसिंग बोर्ड, डब्लू.आर.एस. कालोनी, फाफाडीह भाटापारा, फोकट पारा, भावना नगर राजातालाब सहित विभिन्न हॉस्पिटलों व शहर के अन्य स्थानों पर जरूरतमंदों तक भोजन पैकेट पहुंचाया जा रहा है.

भाजपा के हेल्प डेस्क व दीनदयाल रसोई में प्रमुख रूप से अंजय शुक्ला, अमरजीत छाबड़ा, किशोर महानंद, सुब्रत चाकी, अमित मैशेरी, विपिन पटेल, उमेश घोरमोड़े,अनूप खेलकर, संजय सोलंकी, गोविंदा गुप्ता, उत्कर्ष त्रिवेदी, रवि कुमार, सकिल भाई, दिलीप धनकर, अर्चना शुक्ला, आशीष तांडी सुबह शाम सहयोग कर रहे है.

इधर सांसद सुनील सोनी अलग-अलग सामाजिक संगठनों की ओर से दी जा रही राहत सामग्री की भी सराहना की है. उन्होंने माहेश्वरी समाज, अग्रवाल समाज, पाटीदार समाज समेत तमाम संगठनों को जरूरतमंदों को पहुंचाई जा रही राहत के लिए की हौसलाफजाई की.