रायपुर। बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा संसद में गोडसे को लेकर दिए विवादित बयान पर छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी अनिल जैन ने कहा कि प्रज्ञा ने जिस तरह गलत बयान दिया था. उस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विस्तार से निंदा की. बीजेपी भी इस पर बहुत गंभीर है. आज प्रज्ञा ठाकुर ने लोकसभा में माफी भी मांगी है. पार्टी ने जैसा उन्हें कहा उन्होंने वैसा किया और पार्टी आगे इस पर ध्यान रखी हुई है. जैन ने यह बयान रायपुर में बीजेपी की बैठक के बाद दिया है.

दरअसल प्रज्ञा ठाकुर ने दूसरी बार महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था. बुधवार को लोकसभा में एसपीपी संशोधन बिल पर बहस के दौरान प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने नाथू राम गोडसे को देशभक्त बताया था.

शुक्रवार को बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने आज इस बयान पर संसद में माफी भी मांग ली है. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो खेद जताती हूं. मैं क्षमा मांगती हूं. मैं महात्मा गांधी का सम्मान करती हूं. मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया. उन्होंने राहुल गांधी पर उन्हें आतंकवादी कहने के लिए अप्रत्यक्ष रूप से निशाना भी साधा.