रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रभारी नितिन नबीन को पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है. वे गुरुवार को पटना जिले की बांकीपुर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ उप मुख्यमंत्री अरुण साव भी रहेंगे.

यह भी पढ़ें : पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर की कोरबा कलेक्टर से नाराजगी के पीछे टोल प्लाजा विवाद तो नहीं ? नए खुलासे से मचा घमासान

चार बार विधायक नितिन नबीन बिहार सरकार में मंत्री हैं. बांकीपुर सीट से उनके पिता भी विधायक रह चुके हैं. नितिन नबीन ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान काफी पसीना बहाया था, जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ के भी प्रमुख नेता उनके प्रचार के लिए बांकीपुर जा रहे हैं.