राजकुमार दुबे, भानुप्रतापपुर. कांकेर लोकसभा के सांसद भोजराज नाग एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल, सांसद भोजराज बीती रात अंतागढ़ से भानुप्रतापपुर आ रहे थे. इस दौरान नो एंट्री के चलते सांसद की कार घंटेभर जाम में फंस गई. जिसके बाद सांसद तमतमाते हुए TI को जमकर सुनाने लगे. फिर थाने पहुंचकर टीआई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. सांसद भोजराज ने इसके साथ ही कई गंभीर आरोप भी लगाए.

जानकारी के मुताबिक, 9 फरवरी की रात सांसद भोजराज नाग कार से अंतागढ़ से भानुप्रतापपुर जा रहे थे. इस दौरान भारी वाहनों की भीड़ में उनकी भी गाड़ी फंस गई. 1 घंटे तक जाम में फंसे रहने के चलते सांसद भोजराज नाग का गुस्सा फूट पड़ा. सांसद ने तत्काल भानुप्रतापपुर थाना प्रभारी को तलब किया. भानुप्रतापपुर थाना प्रभारी को मौके पर पहुंचने में कुछ विलंब हो गया, जिससे वह थाना प्रभारी सहित पुलिस के अन्य अधिकारियों पर भड़क गए.

सांसद ने TI को कहा बत्तमीज 

मौके पर पहुंचे TI को खरी खोटी सुनाते हुए सांसद ने कहा कि “इस प्रकार का नाटक कर रहे हो, वसूलने में लगे रहते हो. क्या नो एंट्री है, VIP गाड़ी जा रहा है. तमाशा बनाकर रखे हो, बत्तमीज कहीं के…”

थाने में TI के खिलाफ शिकायत 

सांसद भोजराज नाग ने भानुप्रतापपुर थाने पहुंचकर थाना प्रभारी के खिलाफ शिकयात दर्ज कराई. मौके पर मौजूद उच्च अधिकारियों को TI पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. वहीं आरोप भी लगाया कि मुझे Z प्लस सुरक्षा मिली है, लेकिन यहां पुलिस से कोई प्रोटेक्शन नहीं मिलती है.

सांसद ने कहा- कार्रवाई होनी चाहिए

संसद भोजराज नाग से पूरे मामले को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरा कारकेट घंटे भर तक जाम में फंसा था. मुझे स्थानीय पुलिस का कोई सहयोग नहीं मिलता है, इसलिए इसे जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.