रोहित कश्यप, मुंगेली। मुंगेली नगरपालिका अध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के जीतने की गाज भाजपा के 5 पार्षदों पर गिरी है. पार्टी ने नगर पालिका उपाध्यक्ष समेत 4 पार्षदों को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने आदेश जारी किया है.

भाजपा के नगर पालिका अध्यक्ष संतु सोनकर को भ्रष्टाचार के मामले में पद से बर्खास्त करने के बाद अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी हेमेंद्र गोस्वामी ने बाजी मार ली थी, जिन्होंने भाजपा की गायत्री देवांगन को 8 वोटों से हरा दिया है. 22 पार्षदों वाले इस नगर पालिका में कांग्रेस प्रत्याशी को 13 और बीजेपी प्रत्याशी को सिर्फ 5 मत ही मिले हैं. जबकि इस नगर पालिका में बीजेपी के 11 पार्षद थे.

इस प्रकरण में भाजपा की हुई किरकिरी के बाद अब जाकर पार्टी ने कार्रवाई करते हुए नपा उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह, पार्षद मोहित बंजारे, सन्तोषी मोना नागरे, सोनी जांगड़े और मोतिम बाई सोनकर को पार्टी से बाहर कर दिया है.