रायपुर। असम विधानसभा चुनाव के दौरान छ्त्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने एक माह तक कैंप करके अपने प्रभार के 29 सीटों में 20 सीटों में विजय दिलाने के लिये सफल योजनायें बनाई थी. इसका नतीजा रहा कि भाजपा फिर दूसरी बार सत्ता में काबिज हुई है.

तीन लोकसभा क्षेत्र के 29 सीटों पर लोकसभा वार प्रभारी नियुक्त किया गया था. भाजपा प्रदेश महामंत्री किरण देव को जोरहट लोकसभा के दस सीटों का प्रभार दिया गया था, उसमें 5 जीत जीतने में भाजपा सफल हुई है. भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव को तेजपुर लोकसभा के 9 सीटें जीताने की जिम्मेदारी दी गयी थी, जहां पर भाजपा ने 9 सीटों पर विजय हासिल किया है. वहीं कलियाबर लोकसभा के 10 में से 6 सीटों पर भाजपा ने परचम लहराया है, यहां पर विनोद शुक्ला व ड़ॉ. देवेन्द्र शर्मा को प्रभार दिया गया था.

इसके साथ ही अलग-अलग विधानसभा वार छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई थी. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह मुख्यमंत्री ड़ॉ. रमन सिंह की तेजपुर, बोरसोला, डिबरूगढ़ में चार सभाएं हुई, जहां पर भाजपा को आशातीत परिणाम मिले हैं. भाजपा के इस जीत से असम में सत्ता राह और आसान हुई है.

Read more : Chhattisgarh: Chaos at Anganwadi in Bhatagaon After Official Denies Jabs to Middle-Class Individuals

इनके साथ प्रमुख रूप से पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व सांसद कमलभान सिंह, अभिषेक सिंह, पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसाव, लखन देवांगन, संतोष उपाध्याय, नवीन मार्रकंडेय, विरेन्द्र साहू, प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव, नीलू शर्मा, डॉ.सुनील साहू, रामू रोहरा सहित कार्यकर्ता की टीम जुटी रही.

इसे भी पढ़ें : त्रिपुरा के DM सस्पेंड, शादी समारोह में घुसकर पंड़ित और दुल्हे को जड़ा था तमाचा…