शिवम मिश्रा, रायपुर। संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ भाजपा कार्यशाला का आयोजन कर रही है. कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित कार्यशाला में संगठन के नए पदाधिकारियों को टिप्स दिए जा रहे हैं.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह के अलावा कार्यशाला में संगठन महामंत्री पवन साय, राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह भी मौजूद हैं. कार्यशाला के दौरान राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन नए पदाधिकारियों को टिप्स दे रहे हैं.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह ने कार्यशाला को लेकर कहा कि सभी प्रांतों में संगठनात्मक विषयों को लेकर कार्यशाला सभी जगह संपन्न हो रही है. छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी की यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यशाला संपन्न हो रही है. कई विषयों को लेकर कार्यशाला में मार्गदर्शन सभी को प्राप्त हो रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश पदाधिकारी सभी जिला अध्यक्षों, मंडल अध्यक्ष का नया गठन हुआ है. इन कार्यक्रमों से विभिन्न मोर्चा संगठन के माध्यम से व्यवस्थित रूप से नीचे तक संगठन के कार्यक्रमों को ले जाएंगे. वर्षभर भारतीय जनता पार्टी कार्यक्रम करती है.
जानकारी के मुताबिक, बैठक में 476 मंडल और 36 संघटनात्मक जिलों के अध्यक्षों को शामिल किया गया है. इसके साथ ही राज्य कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी भाजपा प्रकोष्ठ के सभी संयोजकों भाजपा के सभी मोर्चा के अध्यक्षों को बैठक में बुलाया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें