रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा फार्म भरने की तारीखों के ऐलान के साथ ही समय सीमा भी बढ़ा दिया है. अब विलंब शुल्क के साथ छात्र 31 दिसंबर तक मंडल की वेबसाइट www.cgbsc.nic.in पर आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं.

शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए हाई स्कूल/ हायर सेकेंडरी/ हायर सेकेंडरी व्यवसायिक की मुख्य परीक्षा के आवेदन पत्र सामान्य शुल्क के साथ जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर निर्धारित की गई है. लेकिन परीक्षा के लिए विलंब शुल्क के साथ 31 दिसंबर तक आवेदन पत्र जमा किए जा सकेंगे.

देखें आदेश की कॉपी