Chhattisgarh Breaking News: राजनीतिक पार्टी का प्रचार करने वाले दो कर्मचारियों को कलेक्टर ने सस्पेंड कर दिया है. ये पूरा मामला बीजापुर का है और ये कार्रवाई बीजापुर कलेक्टर अनुराग पाण्डेय द्वारा की गई है.
प्रकाश कुमार ठाकुर सहायक ग्रेड-3 जनपद पंचायत बीजापुर और सचिव मिरजा खान ग्राम पंचायत बामनपुर जनपद पंचायत भोपालपट्टनम शासकीय सेवक होते हुए सोशल मीडिया में राजनैतिक दलों का प्रचार-प्रसार करने की शिकायत प्राप्त हुई थी. जिसके बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पाण्डेय ने जांच के बाद आरोप सही पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.