रायपुर। धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये देने का वादा मुख्यमंत्री ने आखिकार पूरा कर दिया है. किसानों के लिए आज मुख्यमंत्री ने अपने बजट में किसानों के लिए घोषणा करते हुए कहा कि राजीव न्याय योजना के तहत किसानों शेष अंतर की राशि दी जाएगी. सरकार राजीव न्याय योजना में किसानों के लिए 5 हजार 1 सौ करोड़ का प्रावधान किया है.
आपको बता दें कि भूपेश सरकार ने कहा था कि किसानों का धान हम 25 सौ रुपये क्विंटल के समर्थन मूल्य पर ही खरीदेंगे. लेकिन केंद्र सरकार ने इसके लिए अनुमति नहीं दी थी. इसके बाद राज्य सरकार के समक्ष दुविधा खड़ी हो गई थी. सरकार ने केंद्र सरकार को अनुमति देने के लिए कई चिट्ठियाँ भी लिखी थी बावजूद इसके मंजूरी नहीं मिली थी. मजबूरन राज्य सरकार केंद्र सरकार की ओर से तय समर्थन मूल्य पर ही धान की खरीदी करनी पड़ी. लेकिन भूपेश सरकार ने किसानों से कहा था कि जो वादा किया गया है उसे पूरा किया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार ने कृषि मंत्री की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की. जिसमें किसानों किस योजना के तहत 2500 रुपये देने का वादा पूरा किया जा सकता है इस पर फैसला होना था. कमेटी के फैसले के बाद सरकार ने केंद्र के समर्थन मूल्य के बाद शेष अंतर की राशि देने अब राजीव न्याय योजना को मंजूरी दी है. इस योजना से किसानों को प्रति क्विंटल अब 6 सौ 85 रुपये दिया जाएगा.
https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/3583931035011237/?v=3583931035011237¬if_id=1583213672700956¬if_t=live_video_explicit