रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट पेश (chhattisgarh budget 2023) करने से एक दिन पहले जनता के नाम संदेश दिया. इस दौरान उन्होंने बजट को भरोसे का बजट बताया. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अब कल मैं जो छत्तीसगढ़ के भरोसे का बजट प्रस्तुत (budget 2023) करने जा रहा हूं, वो हमारे प्रदेश के सपनों को नई हकीकत देने वाला बजट होगा, जो आसमान में नहीं जमीन पर बात करेगा.
सीएम भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि कल 6 मार्च को छत्तीसगढ़ सरकार का वर्ष 2023 का बजट पेश होने जा रहा है. ये बजट छत्तीसगढ़ के भरोसे का बजट है, ये उस भरोसे का बजट है, जिसने छत्तीसगढ़ को नव छत्तीसगढ़ बनाने का संबल दिया. यह वही भरोसा है, जो आप ने हमारे घोषणापत्र पर, हमारी कार्यशैली पर और हमारी सरकार की जनकल्याणकारी सोच पर जताया है.
Chhattisgarh Budget 2023
सीएम बघेल ने संदेश में कहा कि हमने सरकार बनते ही बापू के ग्राम स्वराज्य के संकल्प और न्याय की नीति को आकार देना शुरू कर दिया था. इस दौरान बीते वर्षों में आई चुनौतियों से आप सब परिचित हैं. चाहे वह कोरोना जैसी वैश्विक आपदा की चुनौती हो या अन्य चुनौतियां, जिन्हें आप सब समझते हैं, लेकिन मुझे यह कहते हुए गर्व है कि इन सभी चुनौतियों को चीरते हुए हम बाहर निकले हैं.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि इस समय सबसे अच्छे आर्थिक प्रबंधन वाले प्रदेशों में से एक है. यह आपके भरोसे का परिणाम है कि देशभर में मंदी होने के बाद भी छत्तीसगढ़ के बाजारों में रौनक है. सबसे कम बेरोजगारी दर छत्तीसगढ़ में है.
सीएम ने कहा कि देशभर में धान खरीदी के रिकॉर्ड भी छत्तीसगढ़ ने तोड़ा है. आदिवासियों के लिए नई योजना पहुंची है. साथ ही स्वास्थ्य एवं शिक्षा का छत्तीसगढ़ मॉडल देश की सरकारें अपना रही है.
Chhattisgarh Budget 2023
सीएम ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के नाम से लोगों को सिर्फ नक्सली हिंसा याद आती थी. ज़रा सोचिए पर्यटकों को दिमाग में प्रश्नचिन्ह क्यों आते थे? आज समय बदला है. छत्तीसगढ़ में रोड सेफ्टी जैसे दो बड़े सीज़न क्रिकेट मैच हो चुके हैं. पहली बार अन्तर्राष्ट्रीय मैच ने हम सब का गौरव बढ़ाया.सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग भी अभी हाल में ही संपन्न हुआ.
भूपेश बघेल ने कहा कि अचानक से इतना कुछ बदल गया है कि देश के लोग छत्तीसगढ़ आने को उत्सुक हैं.आप देख रहे होंगे कि प्रदेश में लगातार बॉलीवुड कलाकार फ़िल्म और वेब सीरीज की शूटिंग के लिए आ रहे हैं. पर्यटकों की संख्या में शानदार वृद्धि हुई है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सब जन भागीदारी से ही संभव हो सका है. हमारा राज्य अब देश को रास्ता दिखा रहा है. लोगों का नजरिया बदला है, साथियों. अब कल मैं जो छत्तीसगढ़ के भरोसे का बजट प्रस्तुत करने जा रहा हूं, वो हमारे प्रदेश के सपनों को नई हकीकत देने वाला बजट होगा, जो आसमान में नहीं जमीन पर बात करेगा.
Chhattisgarh Budget 2023
इस दौरान सीएम बघेल ने कहा कि इस अवसर पर मैं आप सबको भरोसा बनाए रखने के लिए धन्यवाद देता हूं. साथ ही यह जिम्मेदारी भी आप सब के कंधों पर रखना चाहूंगा कि छत्तीसगढ़ को नकारात्मकता से भर देने वालों को पहचानिए और नवा छत्तीसगढ़ की इस यात्रा को सब लोग मिलकर रफ्तार दीजिए, जोहार.
- तेज रफ्तार कहर : सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
- Congress ने तेजस्वी यादव को दिया करारा जवाब, शकील अहमद ने कहा- कांग्रेस को हल्के में लेना गलत, राहुल गांधी ऐसे नेता हैं जो…
- ‘GST की व्यवस्था सिर्फ अमीरों के लिए’, छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी CM सिंहदेव ने GST पर बोला हमला, नक्सलवाद, पत्रकार हत्या और दिल्ली चुनाव को लेकर कही ये बात
- ट्रांसपोर्टर से 47 लाख की ठगी: दंपति समेत 3 ठगों ने ऐसे लगाई चपत, अब आरोपियों की तलाश में जुटी खाकी
- यहां है दुनिया के एकमात्र देव गुरु बृहस्पति धाम मंदिर, गुरु दोष के अशुभ प्रभाव होते हैं दूर …
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक