
Chhattisgarh Budget 2023: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 11 बजे अपना अंतिम बजट पेश करेंगे. सीएम और वित्त मंत्री के रूप में भूपेश के कार्यकाल का यह आखिरी बजट कई मायनों में बेहद खास होगा. विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर हर वर्ग को साधने की पूरी कोशिश की जाएगी. सरकारी कर्मचारियों की लंबित मांगें पूरी हो सकती हैं. इस बजट में चुनावी साल कोई नया कर लागू नहीं होने और अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की उम्मीद जताई जा रही है.

सीएम गणतंत्र दिवस पर 2500 रुपए भत्ता देने का ऐलान कर चुके हैं. इसे अमलीजामा पहनाने के लिए बजट में राशि का प्रावधान किया जा सकता है. युवाओं के लिए स्टार्टअप योजना और इनोवेशन सेंटर खोले जाने की योजना है. महिलाओं, गृहणियों को आत्मनिर्भर बनाने मुख्यमंत्री कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं.
इन वर्गों पर रहेगी सरकार की निगाहें
सबसे अहम और बड़ी बात अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और आदिवासी वर्ग के वोट को साधने के लिए सरकार खजाना खोल सकती है. अलग से घोषणा की उम्मीद हैं. बता दें कि सीएम भूपेश ने इस बार के गणतंत्र दिवस के भाषण में बस्तर संभाग, सरगुजा और प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासी समाज के पर्वों के आयोजन के लिए हर ग्राम पंचायत को हर साल 10 हजार रुपए देने का ऐलान भी शामिल है.
कृषि उपकरणों में करों में दे सकते हैं छूट
प्रदेश की कांग्रेस सरकार इस बार फिर किसानों के लिए बड़ी घोषणा कर सकती है. धान पर प्रदेश की राजनीति केंद्रित रहती है. ऐसे में धान पर बोनस को लेकर केंद्र और राज्य सरकार में हमेशा ठनी रहती है. ऐसे में राज्य सरकार बड़ा ऐलान कर सकती है. चर्चा है कि धान के अलावा अन्य खाद्यान्न के समर्थन मूल्य को लेकर सीएम बड़ा तोहफा दे सकते हैं. कृषि उपकरणों में करों में छूट देने के साथ सब्सिडी बढ़ा सकते हैं.
- होली के रंग में न पड़ जाए भंग, 9000 दिल्ली पुलिस रखेंगे हुड़दंगियों पर नजर; हुड़दंगियों पर होगी सख्ती
- बिहार वासियों को बड़ी सौगात देने फिर से बिहार आ रहे हैं पीएम मोदी, पटना एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन के साथ देंगे कई सौगात
- MP Budget Session 2025: विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष ने दिखाए आक्रामक तेवर, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार से पूछे ये 10 सवाल
- भीम आर्मी के प्रदर्शन से पहले एक्शन : पुलिस ने चंद्रशेखर आजाद को किया डिटेन, कई कार्यकर्ता हिरासत में
- सड़क हादसे में वकील की मौतः बाइक सहित गिरे वकील के ऊपर से गुजर गई एंबुलेंस, मौके पर ही तोड़ा दम