Chhattisgarh Budget 2023: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 11 बजे अपना अंतिम बजट पेश करेंगे. सीएम और वित्त मंत्री के रूप में भूपेश के कार्यकाल का यह आखिरी बजट कई मायनों में बेहद खास होगा. विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर हर वर्ग को साधने की पूरी कोशिश की जाएगी. सरकारी कर्मचारियों की लंबित मांगें पूरी हो सकती हैं. इस बजट में चुनावी साल कोई नया कर लागू नहीं होने और अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की उम्मीद जताई जा रही है.
सीएम गणतंत्र दिवस पर 2500 रुपए भत्ता देने का ऐलान कर चुके हैं. इसे अमलीजामा पहनाने के लिए बजट में राशि का प्रावधान किया जा सकता है. युवाओं के लिए स्टार्टअप योजना और इनोवेशन सेंटर खोले जाने की योजना है. महिलाओं, गृहणियों को आत्मनिर्भर बनाने मुख्यमंत्री कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं.
इन वर्गों पर रहेगी सरकार की निगाहें
सबसे अहम और बड़ी बात अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और आदिवासी वर्ग के वोट को साधने के लिए सरकार खजाना खोल सकती है. अलग से घोषणा की उम्मीद हैं. बता दें कि सीएम भूपेश ने इस बार के गणतंत्र दिवस के भाषण में बस्तर संभाग, सरगुजा और प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासी समाज के पर्वों के आयोजन के लिए हर ग्राम पंचायत को हर साल 10 हजार रुपए देने का ऐलान भी शामिल है.
कृषि उपकरणों में करों में दे सकते हैं छूट
प्रदेश की कांग्रेस सरकार इस बार फिर किसानों के लिए बड़ी घोषणा कर सकती है. धान पर प्रदेश की राजनीति केंद्रित रहती है. ऐसे में धान पर बोनस को लेकर केंद्र और राज्य सरकार में हमेशा ठनी रहती है. ऐसे में राज्य सरकार बड़ा ऐलान कर सकती है. चर्चा है कि धान के अलावा अन्य खाद्यान्न के समर्थन मूल्य को लेकर सीएम बड़ा तोहफा दे सकते हैं. कृषि उपकरणों में करों में छूट देने के साथ सब्सिडी बढ़ा सकते हैं.
- बेगूसराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 50 हजार का इनामी कुख्यात बदमाश दिलखुश कुमार गिरफ्तार, लंबे समय से थी तलाश
- NRDA सीईओ को हाईकोर्ट से फटकार, अलाटमेंट कमेटी पर एफआईआर के आदेश
- 20 शिक्षकों पर धोखाधड़ी का केस: कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला
- ‘कल कोई हिंदू भी मुस्लिमों के कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार…’, पादरी के शव दफनाने पर सुप्रीम कोर्ट बोली- कृपया कोई समाधान निकालें
- 38th National Games Uttarakhand : उद्घाटन समारोह को यादगार बनाने की तैयारी, प्लानिंग में जुटे अधिकारी