नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ कैडर 1987 बैच के आईएएस अफसर बीवीआर सुब्रमण्यम को केंद्र सरकार ने अहम जिम्मेदारी सौंपी है. IAS सुब्रमण्यम को केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी यानी ओएसडी बनाया गया है. केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण मंत्रालय ने आदेश जारी किया है. आईएएस अनूप वधावन 30 जून को सेवानिवृत्ति हो रहे हैं. उनके जगह पर नए वाणिज्य सचिव के तौर पर सुब्रमण्यम 30 जून को पदभार ग्रहण करेंगे.

इसके अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी अनु जे. सिंह, जेबी महापात्रा और अनुजा सारंगी को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड सीबीडीटी का सदस्य नियुक्त किया है.

इसे भी पढ़ें- 

इससे पहले आईएएस अफसर बीवीआर सुब्रमण्यम जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बीवीआर बनाए गए थे. राज्यपाल एनएन वोहरा ने बीबी व्यास को मुख्य सचिव पद से हटाकर बीवीआर सुब्रमण्यम को मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सौंपी थी. सुब्रह्मण्यम छत्तीसगढ़ में अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) भी रह चुके हैं.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material