सुप्रिया पांडे,रायपुर। देश में वर्दी की शान है, फिर भी पुलिस वेटिंग वाले क्यों परेशान हैं. खत्म कीजिए ये सालों की सिरदर्दी, पहनने दीजिए हमें भी वर्दी. यह बोल उन अभ्यर्थियों के हैं, जो पिछले तीन साल से इस इंतजार में बैठे हैं कि उनकी पुलिस विभाग में भर्ती होगी. दरअसल छत्तीगढ़ में जिला पुलिस बल 2017-18 में आरक्षक भर्ती के लिए वैकेंसी निकली थी. 2018 में परीक्षा होने के बाद 2021 में रिजल्ट भी जारी हो गया, लेकिन अब अभ्यर्थियों ने जल्द प्रतीक्षा सूची का चयन करने सरकार से गुहार लगाई है. इसे लेकर बुधवार को रायपुर के बूढ़ातालाब धरना स्थल में अभ्यर्थियों ने एक दिवसीय धरना भी किया.
प्रदेश भर के अभ्यार्थी वेटिंग लिस्ट का चयन जल्द करने को लेकर कई बार गृह मंत्री और पीएचक्यू विभाग में ज्ञापन भी सौंप चुके हैं, लेकिन उन्हें नियुक्ति के नाम पर केवल आश्वासन ही मिल रहा है. अभ्यर्थियों का कहना है कि जिला पुलिस बल की प्रतीक्षा सूची वालों का सेलेक्शन लिस्ट जारी किया जाए. क्योंकि 2259 पदों के लिए भर्ती निकली थी और 2238 लोगों का ही सेलेशक्शन लिस्ट जारी किया गया है. 221 पोस्ट अभी भी रिजर्व रखा गया है. अगर इसमें भर्ती किया जाता है, तो वेटिंग लिस्ट वालों को क्लीयर किया जा सकता है. हमारी उम्र भी निकल रही है. आने वाले वैकेंसी में हम भाग भी नहीं ले पाएंगे.
पुलिस अभ्यर्थी डॉली ने कहा कि प्रतीक्षा सूची वालों के लिए सिलेक्शन लिस्ट जारी करनी चाहिए. काफी समय से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब तक सूची नहीं आई. ऐसे में उम्र भी निकल जाएगी. कही दूसरी जगह कोशिश भी नहीं कर पाएंगे. वहीं राकेश ने कहा कि काफी समय से भर्ती का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई आदेश नहीं आया. कब से इंतजार ही कर रहे हैं. हमारी मांग हैं कि जल्द ही सूची जारी हो जिससे हमें राहत मिले.
बता दें कि पुलिस विभाग में वर्ष 2017-18 में आरक्षक के लिए कुल 2259 पदों के लिए वैकेंसी जारी की गई थी, उक्त पदों के लिए सभी परीक्षार्थियों ने फिजिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा वर्ष 2018 में दिलाया. जिसका परिणाम 2021 में आया. जिसमें चयनित अभ्यर्थियों की चयन सूची के साथ वेटिंग लिस्ट भी जारी की गई, लेकिन वेटिंग लिस्ट के अभ्यर्थियों को इस विषय की चिंता खाए जा रही है कि जो 2017-18 में भर्ती निकली थी उसमें से अधिकतर चयनित अभ्यर्थियों की उम्र वर्तमान में 31 वर्ष से अधिक हो चुकी है. ऐसे में वो आने वाली नई भर्ती में वे शामिल नहीं हो पाएंगे, जो उनके लिए काफी बड़ी समस्या है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक