रायपुर। छत्तीसगढ़वासियों के लिए एक बुरी ख़बर है. ख़बर है कि आज आधी रात के बाद से सीमेंट मंहगा हो जाएगा. सीमेंट के दाम बढ़ाने की तैयारी पहले 27 जनवरी थी, लेकिन अब 1 फरवरी से दाम बढ़ाने की पूरी तैयारी कंपनियों ने कर ली है. ख़बर के मुताबिक कंपनियों और सरकार के बीच दाम बढ़ाने को लेकर सहमति बन चुकी है.

बताया जा रहा कि कंपनियों ने दाम बढ़ाने की जानकारी अपने डीलरों को दे दी है. कंपनियों के बीच से जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक 20 से 30 रुपये तक प्रति बोरी दाम में वृद्धि की जा रही है. बढ़े हुए दाम आज आधी रात के बाद लागू हो जाएगा. इस बढ़ोत्तरी के साथ ही खुदरा बाज़ार में सीमेंट के दाम 270 रुपये तक प्रति बोरी पहुँच जाएगी.

http://छत्तीसगढ़ के हितों पर कहीं भारी न पड़ जाए सीमेंट कंपनियों की मनमानी, 27 जनवरी से प्रति बोरी दाम में भारी वृद्धि की तैयारी ?

छत्तीसगढ़ में लाफार्ज, अंबुजा, इमामी, सेंचुरी, एसीसी, जेके लक्ष्मी, जेपी, बांगड़, ग्रासिम, जैसी बड़ी सीमेंट कंपनियों की फैक्ट्रियाँ संचालित है. जानकार बताते हैं ये कंपनियाँ एक चैन बनाकर राज्य में काम कर रही है. इन कंपनियों का डीलरों पर दाम को लेकर बड़ा दबाव रहता है. वहीं कंपनियाँ अपनी शर्तें भी सरकार से किसी न किसी सुरत में मनवा लेती है.

http://फॉलोअप स्टोरी : सीमेंट कंपनियों की मनमानी सरकार गई मान, तो 20 से 50 रुपये तक बढ़ जाएंगे दाम, प्रदेशवासियों को फिर होगा ये बड़ा नुकसान !

संसाधनों की बात करें तो इन कंपनियों को बहुत ही सस्ते दरों पर यहाँ खदानें, लाइम स्टोन, बिजली और पानी उपलब्ध है. बावजूद इसके वे यहाँ पर महंगे दाम में सीमेंट बेचना चाहती हैं. कंपनियाँ छत्तीसगढ़ की खनिज संसाधानों तो सस्तें कीमत पर ले कर छत्तीसगढ़वासियों को कई गुना कीमत पर बेच रही हैं.

http://सीमेंट के दाम में बढ़ोतरी की अटकलों के बीच बीजेपी ने सरकार की नियत पर उठाए सवाल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पूछा- कहीं चुनावी चंदे की भरपाई के लिए आम जनता की जेब पर डाका डालने की तैयारी तो नहीं?

ऐसे में सवाल यही है कि सरकार सीमेंट कंपनियों की मनमानी पर क्या लगाम लगा पाएगी ? क्या सीमेंट कंपनियों पर सरकार का किसी तरह का कोई नियंत्रण नहीं है ? या फिर कंपनियाँ अपनी शर्तों पर सरकार को बाध्य करा लेने में सक्षम हैं ? फिलहाल इन तमाम सवालों के बीच ख़बर यही है कि आज आधी रात से दाम बढ़ाने की तैयारी सीमेंट कंपनियों ने कर ली है.