रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का पांच चरणों में होने वाले चुनाव गुरुवार से शुरू हो गया है. 13, 14, 17 और 20 मार्च को अगले चरणों का मतदान होगा, जिसके बाद 21 मार्च को वोटिंग की मतगणना की जाएगी. मतदान की शुरुआत के साथ ही अब प्रचार-प्रसार के दौरान जुबानी जंग तेज हो गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, चेंबर के पहले चरण के चुनाव में गुरुवार को मनेंद्रगढ़, कोरिया, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, धमतरी, बस्तर, कोंडांगांव, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कांकेर, गरियाबंद में मतदान होगा. इसमें प्रदेश स्तर पर अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, महामंत्री और जिले के उपाध्यक्ष और मंत्री के लिए मत डाला जा रहा है. इन तमाम जिलों में चेंबर से जुड़े व्यापारी सदस्य जोर-शोर से भाग ले रहे हैं. इस बार मुकाबला सीधा होने की वजह से प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : चेंबर चुनाव से पहले मचा घमासान, जय व्यापार पैनल और व्यापारी एकता पैनल ने किए जीत के दावे..

मतदान के पहले व्यापारी एकता पैनल ने अपना संकल्प पत्र पेश किया है. इसमें वोकल फार लोकल की तर्ज पर आनलाइन व्यापार को बढ़ावा देना तथा चेम्बर का स्वयं का अपना चेम्बर बाजार पोर्टल रहेगा, जिससे ग्राहक सीधी व्यापारियों से सामानों की खरीदी कर सकेगा. छत्तीसगढ़ में लघु वनोपज एवम खाद्य से संबंधित वस्तुओं के लिये फीड प्रोसेसिंग यूनिट लगे इसके लिये राष्ट्रीय स्तर पर सेमिनार व एक्सपो का आयोजन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर: चेंबर चुनाव की तारीखों का ऐलान, 5 चरणों में होगा मतदान, जानिए कब किस जिले में होगी वोटिंग

इसके अलावा व्यापार उद्योग की जानकारी के लिए चेम्बर ई-मैगजीन जारी किया जाएगा, वहीं GST में आ रही विसंगतियों को दूर करने केन्द्र सरकार से संवाद कर सरलीकरण किया जाएगा. इसके अलावा सभी प्रकार के करों से संबंधित विशेषज्ञों का पैनल बनाकर व्यापारियों की जटिल समस्याओं का समाधान कराया जाएगा. छत्तीसगढ़ के सभी व्यापारियों लिये 24×7 हेल्प डेस्क का गठन और सभी जिलों में न्यू थोक बाजार के साथ ट्रांसपोर्ट नगर के स्थापना की बात कही गई है.

सुंदरानी ने जारी किया वीडियो संदेश

व्यापारी एकता पैनल से जुड़े श्रीचंद सुंदरानी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि पहले चरण की मतदान की शुरुआत हो गई है, यह चुनाव बेहद ही महत्वपूर्ण है. विरोधी दलों ने व्यापारियों के गरिमा को ठेस पहुंचाया है. उन्होंने एकता पैनल को वोट देने की अपील की साथ ही उन्होंने कहा कि जय व्यापार पैनल ने मुझ पर निजी हमला किया किया है, उन्हें व्यापारियों के हित से कोई मतलब नही है. उनका उद्देश्य मुझे कमजोर करना है. आगे उन्होंने ने कहा कि आपका वोट ही मुझे शक्ति देगा.

इसलिए तिलमिला रहे श्रीचंद सुंदरानी

जय व्यापार पैनल की ओर से मशीनरी मर्चेंट के अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ने बताया कि हमने श्रीचंद सुंदरानी को व्यापारी समझकर चुनाव लड़ाया था, लेकिन अब वो नेता बन गए हैं. व्यापारियों के हित को भूल चुके हैं. अब व्यापारियों को सिर्फ व्यापारियों का काम करने वाला व्यक्ति ही चाहिए. व्यापारी जय व्यापार पैनल की ओर आकर्षित हैं इसलिए सुंदरानी तिलमिला गए हैं, और अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. वो पार्टी बेस बात कर रहे है और जय व्यापार पैनल सबको साथ रखकर चुनाव लड़ रहा है. वो चाहते है कि ये चुनाव भाजपा-कांग्रेस हो जाए, लेकिन ऐसा नही हो पा रहा है इसलिए वो तिलमिला गए हैं.