रायपुर. शहर में सामाजिक, राजनैतिक, सास्कृतिक एवं व्यापार औऱ कार्यक्रमों के लिए दिल्ली के प्रगति मैदान जैसी एक जगह रायपुर में भी निर्धारित करने की मांग छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कमर्स ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की है. चेम्बर पदाधिकारियों ने कहा कि दिल्ली के प्रगति मैदान में प्रतिवर्ष व्यापार मेले का आयोजन होते रहता है, यहां भी ऐसा व्यापार मेला होगी जिससे यहां का व्यापार बढ़ेगा. चेम्बर पदाधिकारियों ने कहा कि पंडरी स्थित कृषि उपज मंडी के पास जगह उपलब्ध है उसे निर्धारित किया जा सकता है. 

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आग्रह किया किया वे छत्तीसगढ़ में रियल इस्टेट के व्यवसाय को बढ़ाने के लिए आगामी अप्रैल माह से जो दरें निर्धारित की जाती है उसमें बाजार का प्रचलित मूल्य एवं सरकारी गाइ़ड लाइन की दरें समान रहें ऐसी व्यवस्था की जाए. जिससे रियल इस्टेट के व्यवसाय में वृद्धि हो औऱ रियल इस्टेट के व्यापार से अन्य व्यापार बढेगा एवं शासन के राजस्व में भी वृद्धि होगी.

चेम्बर के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि वर्तमान में बाजार मूल्य एवं लेन-देन के मूल्य में अत्यधिक अंतर है जिसके फलस्वरूप कय विक्रय में गिरावट आई है. जिससे अन्य व्यापार एवं सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में परेशानी आ रही है. चेम्बर पदाधिकारियों ने कहा कि अचल संपत्तियों के वास्तविक लेनदेन निर्धारित अचल संपत्ति के बाजार मूल्य में विसंगतिया है जिससे वतमान में हम सिर्फ रायपुर की बात करें तो भाठागांव मठपुरैना, माना, धनेली, भटगांव, धरमपुरा, लाभांडी आदि क्षेत्रों में अचल संपत्तियों के लेन-देन एवं बाजार मूल्य में अत्यधिक अंतर है.

चेम्बर ने कहा कि गाइड लाइन जो भी निर्धारित की जायेगी वास्तविक व उसमें तीन श्रेणियों में निर्धारित किया जाना चाहिए. जिसमें कीमतें वास्तविक होनी चाहिये.