रायपुर। देश में सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री चुने जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज शाम राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सम्मानित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चेंम्बर ऑफ कॉमर्स में उपस्थित महिलाओं को देवी स्वरूप कहा.

उन्होंने कहा व्यापारियों को अब कोरोना काल के बाद बड़ी लाभ हुआ है. पहले दिवाली कर्ज लेकर या किसी समान को गिरवी रख कर दिवाली मनाना पड़ता था. जब से कांग्रेस की सरकार आई है, तब से उधारी खत्म हो गया है. अब किसान बाइक और कार से लेकर हर समान खरीदी कर रहे हैं. धान को 2500 में लिया गया है.

जब मुख्यमंत्री बना था तब व्यापारी वर्ग बहुत नाराज था. अब हम किसानों के जेब में पैसा डाल रहे हैं, उससे सीधा व्यपारियों को ही लाभ हो रहा है. गांव के आदमी अब ब्रांडेड समान खरीदने लगे हैं. किसान लपेटा पाइप ही लेकर जाते थे. हमारे जो योजना है, वह अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है. बीजापुर से ट्रैक्टर और बाइक का आंकड़ा निकलवा कर देखा गया. जहां अब की बात किया जाए तो सबसे ज्यादा ट्रैक्टर की बिक्री होने लगी है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा गांव प्रोडक्शन एरिया होना चाहिए. व्यपारियों को हम जमीन से लेकर लेबर तक दे रहे हैं, लेकिन एऊ जो सामग्री चाहते हैं, वह समान हमारे गांव के लोग ही बनाएंगे.

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी के कहा कि उधोग की नीति बनाने में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अहम योगदान है. लोग उद्योग लगाने के लिए तैयार हैं, लेकिन जमीन नहीं होने के कारण लगता नहीं है .गृह उद्योग को बढ़ावा देने के लिए गोठान के रूप में हर गांव में एक एकड़ जमीन रिजर्व रखा गया है. ट्रेडर लोगों के लिए कोरोना काल के समय सात राज्यों से सामग्री ले गया है. चेंबर छोटे होने की बात कही गई तो तत्काल जमीन की व्यवस्था की गई है.

ऑटो मोबाइल मर्चेंट असोसिएशन ने कहा कि धान खरीदी की जिस तरह नीति लेकर आई है, उससे व्यापार जगत को भी बेहद लाभ हुआ है. आटोमोबाइल एक रजिस्टर्ड संस्थान होने के नाते कोरोना काल में 15% की बढ़ोतरी हुई थी. प्रदेश मे आटोमोबाइल में 17% कई बढोत्तरी हुई है. राजीव गांधी न्याय योजना से व्यापारी को लाभ मिला है.

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में राजधानी रायपुर के बॉम्बे मार्केट स्थित चौधरी देवीलाल व्यापार उद्योग भवन सभागार में मुख्यमंत्री के सम्मान के लिए आयोजित समारोह में वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, छत्तीसगढ़ नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल रहे.

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, रायपुर महापौर एजाज ढेबर, रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे और छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अमर परवानी सहित चैम्बर कार्यकारिणी के अनेक सदस्य बड़ी संख्या में व्यापारिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि शामिल हुए.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus