भिलाई। भिलाई में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. डेंगू से हो रही मौतों का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है. डेंगू से भिलाई में अब तक 51 मौते हो चुकी हैं. छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश मंत्री और किशोर गोल्डन ट्रांसपोर्ट के मालिक संजय भागचंदानी की बीती रात डेंगू से उपचार के दौरान मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक 51 वर्षीय संजय भागचंदानी को डेंगू से उपचार के लिए सरगंगा राम हॉस्पिटल दिल्ली रेफर किया गया था. जहां उनके प्लेटलेट्स लगातार गिरते चले गए, और सोमवार रात 12.15 बजे उनकी मौत हो गई.
संजय का ईलाज 6 अक्टूबर से भिलाई के निजी अस्पताल में चल रहा था जहां स्थिति में सुधार नहीं होने पर उन्हे रायपुर शिफ्ट किया गया था. रायपुर में भी हालात में सुधार नहीं होने पर उन्हे दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती किया गया. लेकिन संजय की हातास काफी बिगड़ चुकी थी कई कोशिशों के बाद भी संजय के प्लेटलेट्स बढ़ते ही गए और उन्हे बचाया नहीं जा सका.
भिलाई में बढ़ते मौत के आंकड़ों से प्रशासन भी सकते में हैं तमाम कोशिशों के बाद भी डेंगू पर रोक नहीं लग सकी है. अभी भी कई लोग डेंगू की चपेट में है जिनका इलाज किया जा रहा है.