रायपुर. कांग्रेस ने डीजल, पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और बढ़ती महगांई को लेकर 10 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया है. अन्य विपक्षी दलों के समर्थन के बाद अब छत्तीसगढ़ चेंम्बर ऑफ कॉमर्स ने भी इसका समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. पांच सालों में ऐसा पहली बार हुआ है कि चेंबर ने विपक्षी पार्टी को अपना समर्थन दिया है.
कांग्रेस द्वारा बुलाये गए भारत बंद के समर्थन में उतरे छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष जीतेन्द्र बरलोटा कहा कि बढ़ती मंहगाई को लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस सहित अन्य सभी पार्टियों ने 10 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया है. जिसके तहत हमसे भी समर्थन मांगा गया था, जिस पर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स ने भी भारत बंद का समर्थन दिया है.
इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी ने व्यापारियों से की मुलाकात, बोले- कांग्रेस की सरकार आने पर सरल और सस्ता करेंगे जीएसटी…
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स द्वारा भारत बंद के समर्थन के बाद राजनीतिक गलियारों में भी इसकी चर्चा होने लगी है. क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है कि कांग्रेस द्वारा बुलाए गए किसी बंद का चेंबर ने समर्थन किया है. बढ़ती महंगाई पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने बंद बुलाया है. पिछले पांच सालों में पहली बार हुआ है कि कांग्रेस द्वारा बुलाये गए बंद का चेंबर ऑफ़ कामर्स ने किया है.
बता दें कि पिछले दिनों ही राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ आना हुआ था. जिसमें राहुल गांधी ने कांग्रेस भवन में व्यापारिक संघठनों से मुलाकात कर व्यापारियों से कहा था कि कांग्रेस सारे व्यापारियों को सम्मान की दृष्टि से देखती है. अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो वे जीएसटी को सरल और सस्ता बनायेंगे, जैसा की कांग्रेस लाना चाहती थी. हम व्यवस्था करेंगे की बैंकों से छोटे और मझौले व्यपारियों को आसानी से कर्जा मिल सकेगा.