रायपुर। छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने 6 दिन दुकान खुलने के फैसले का स्वागत किया है. चैम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष जितेन्द्र बरलोटा, महामंत्री लालचन्द गुलवानी, कोषध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, प्रवक्ता ललित जैसिंघ, योगेश अग्रवाल ने बताया कि लगातार चैम्बर ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की थी कि सभी जिले की दुकान सोमवार से शनिवार खुले, जिसे आज कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया, जिसका छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज स्वागत करता है.

मुख्यमंत्री का जताया आभार

सीएम भूपेश बघेल लगातार छोटे व्यापर की चिंता करके उनको वापस पटरी पर ला रहे हैं. आगे भी छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स प्रयास कर रहा है की सारे ट्रेड की दुकान प्रतिदिन खुले, उसके लिए भी चैम्बर ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है।