सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। देश में एकता और भाईचारा का संदेश बाँटने वाले, गौ रक्षा के लिए जन-जागरण चलाने वाले प्रसिद्ध गौसेवक मो. फ़ैज़ ख़ान अबकी बार अयोध्या के लिए पैदल यात्रा पर निकल पड़े हैं. छत्तीसगढ़ निवासी मो. फ़ैज़ चंदखुरी स्थित माता कौशल्या मंदिर से मिट्टी लेकर अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं.
अपनी इस यात्रा पर बातचीत करते हुए मो. फ़ैज़ कहते हैं कि भगवान श्रीराम का बहुप्रतीक्षित मंदिर 500 साल के संघर्ष के बाद में अयोध्या में बनने जा रहा है. 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे. छतीसगढ़ माता कौशल्या की नगरी और भगवान श्रीराम का ननिहाल है. इस मिट्टी को हम ले जाकर शिलान्यास में भेंट करेंगे. माता कौशल्या को हम छत्तीसगढ़वासी अपनी बहन की तरह मानते हैं. इस तरह से राम हमारे भाँचा हुए. अब जब भाँचा का मंदिर वर्षों बाद अयोध्या में बनने जा रहा है तो हम राम के ननिहाल से मिट्टी भेंट करेंगे. इसे भांचा भेट भी कहा जा सकता है.
उन्होंने कहा कि श्रीरामचंद्र जी से प्रेरणा लेकर मैंने रायपुर से लेकर अयोध्या तक पैदल यात्रा करने का निर्णय किया. कुल 800 किलोमीटर की दूरी 13 दिन में पूरा मुझे करना है. इसके लिए मैं रोजाना 60 किलोमीटर चलूँगा. मेरे साथ काफी लोग चलना चाहते थे लेकिन मैंने मना किया. मैं कोरोना से सम्बंधित सुरक्षा का भी ध्यान रख रहा हूं. मास्क व सैनिटाइजर लिए चल रहा हू. वहीं एक गाड़ी मेरे पीछे चल रही है, जिसमें भोजन, कपड़े की व्यवस्था है. उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी सावधानी बरतेंगे तभी भगवान राम की कृपा हम पर बरसेगी यह भावना लेकर हम चल रहे हैं कि किसी को कोई कष्ट ना हो कोरोना वायरस दूर हो.
वहीं फ़ैज़ ने अपने बारे में बताते हुए कहा कि ये प्रश्न लोगों के मन मे था कि मोहम्मद फैज राम के लिए क्यों पद यात्रा कर रहे हैं ? इसका जवाब यह है कि मेरे माता-पिता शिक्षक थे. मैंने शिशु मंदिर से पढ़ाई की है. 11वीं में पहली बार श्रीरामचंद्र पर एक भाषण दिया था, तब से लेकर आज तक राम की लौ ऐसे मेरे हृदय में जागी है कि हम सबके पुरखे एक है. धर्म परिवर्तन हो सकता है, बाप-दादाओं का परिवर्तन नहीं हो सकता. पुरखों से हम सब सनातनी हैं. भगवान राम सब के पूर्वज हैं. सबका साथ हो, सबका कल्याण हो इस भावना को लेकर हम चल रहे हैं.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=KCax8IUT-Ag[/embedyt]