Mrs India 2023: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले की बहू और इंदौर शहर की बेटी चेतना जोशी तिवारी (उम्र 29) ने मिसेज इंडिया 2023 (Mrs India 2023) का खिताब जीता है. इसके साथ ही चेतना अब देश की सबसे खूबसूरत विवाहित महिला बन गई हैं. श्रीलंका की राजधानी कोलंबो शहर में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में देशभर से 75 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता में चेतना तिवारी (Chetana Tiwari) ने सभी को पीछे छोड़ते हुए मिसेज इंडिया 2023 का ताज अपने सिर पर सजाया. उनकी इस उपलब्धि से परिवार के साथ ही जिले और प्रदेश में खुशी का माहौल है.
चांपा में निलेश तिवारी के साथ चेतना की शादी हुई थी. शादी के बाद भी अपने जज्बे को कायम रखकर चेतना ने यह मुकाम हासिल किया है. चेतना ने कोलंबो में 13 से 19 जुलाई तक आयोजित प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुति दी. चेतना के ससुर राजेश तिवारी ने बताया कि दो साल पूर्व निलेश और चेतना का विवाह हुआ था. चेतना अंतरराष्ट्रीय योग प्रशिक्षक भी हैं. वह श्रीश्री रविशंकर की संस्था आर्ट आफ लिविंग से भी जुड़ी हुई हैं. वे आर्ट आफ लिविंग और हैप्पीनेस प्रोग्राम की फैकल्टी को भी प्रशिक्षण देती हैं.
राजेश तिवारी ने बताया कि जैसे ही यह उपलब्धि हासिल हुई, व्हाट्सप्प पर उनके बेटे ने कार्यक्रम का लिंक शेयर किया. इस उपलब्धि पर पूरे परिवार में हर्ष और उत्साह का माहौल है. चेतना तिवारी 23 जुलाई को अपने पति के साथ कोलंबो से इंदौर पहुचेंगी. इसके बाद ही तय होगा कि वे चांपा कब आएंगे.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें