नई दिल्ली- बीजेपी के नए मुख्यालय में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों की अहम बैठक शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यह बैठक बुलाई है. सूत्रों की मानें तो इस बैठक में 2019 लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी शासित राज्यों में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा की जाएगी. चर्चा यह भी है कि बैठक में उन राज्यों पर विशेष जोर होगा जहां आने वाले महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इनमें छत्तीसगढ़ भी शामिल हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने भी बैठक में हिस्सा लिया है. बैठक शुरू होने के पहले डाॅ.रमन सिंह की अमित शाह से चर्चा हुई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में चुनावी नजरिए से पार्टी की मौजूदा तैयारियों पर चर्चा की है. साथ ही राज्यसभा की खाली हुई एक सीट में उम्मीदवारी को लेकर भी उनकी शाह से रायशुमारी की गई है.
नए केंद्रीय कार्यालय में संगठन के कामकाज शुरू होने के बाद यह पहली बड़ी बैठक है, जिसमें बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री शिरकत कर रहे हैं. चर्चा है कि बैठक के दौरान विकास योजनाओं के साथ-साथ गरीबों के कल्याण के लिए चल रही योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया जाएगा. साथ ही मुख्यमंत्रियों से रायशुमारी की जाएगी कि योजनाओं के क्रियान्वय को और कैसे बेहतर किया जा सकता है.
बीजेपी संगठन के सूत्र बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का फायदा अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाये जाने पर जोर दे रहे हैं. योजनाओं का फायदा आम आदमी तक पहुंचे. इसे लेकर प्रधानमंत्री और पार्टी अध्यक्ष किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगे. संगठन की कई बैठकों के दौरान भी पीएम और अध्यक्ष ने इस बात पर जोर दिया है कि पार्टी के सांसद और विधायकों को अपने-अपने क्षेत्रों में यह देखना चाहिए की योजनाओं को सही ढंग से लागू किया जा रहा है या नहीं. विशेष तौर पर गांव, गरीब, किसान, दलीत, आदिवासियों, युवा और महिलाओं तक कल्याणकारी योजनाओं पहुंच रही है या नहीं.
वन नेशन वन इलेक्शन पर हो सकती है चर्चा
खबर है कि बैठक के दौरान वन नेशन- वन इलेक्शन को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों से सुझाव ले सकते हैं. देश में इन दिनों वन नेशन- वन इलेक्शन का मामला जोर पकड़ता नजर आ रहा हैं. दिल्ली रवानगी के पहले मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने इस मुद्दे पर कहा था कि- मैं एक देश, एक चुनाव का पक्षधर हूं. मुझे लगता है कि पूरे देश में एक ही समय पर सभी तरह के चुनाव हो. चाहे विधानसभा हो या अन्य चुनाव. उन्होंने कहा कि चूंकि चुनाव बेहद खर्चीला हो चला है, लिहाजा अलग-अलग वक्त पर होने वाले चुनाव से वक्त भी जाया होता है और देश की एक बड़ी राशि चुनाव में खर्च हो जाती है. ऐसे में एक देश एक चुनाव पर अब विचार करने की जरूरत है.
नए केंद्रीय कार्यालय का लिया जायजा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर बनाए गए बीजेपी के नए केंद्रीय कार्यालय का जायजा लिया. बताया जाता है कि देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में किसी भी राजनीतिक दल का केंद्रीय कार्यालय इतना आधुनिक नहीं बनाया गया है, जितना बीजेपी ने अपने केंद्रीय कार्यालय को तैयार किया है. माना जा रहा है कि मिशन 2019 का चुनाव बीजेपी तकनीक के आधार पर लड़ेगी. लिहाजा केंद्रीय कार्यालय में ऐसे साजो सामान तैयार किए गए हैं. डाॅ.रमन सिंह आज जब बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने पूरे परिसर का घूम घूमकर जायजा लिया.