रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. राज्य के वरिष्ठ आईएएस अफसर व मुख्य सचिव  अमिताभ जैन और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इसके अलावा पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी अपनी पत्नी और बेटे समेत कोरोना संक्रमित मिले है. कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सभी होम आइसोलेट हो गए हैं.

जबकि 2 जनवरी को ही कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण का प्रदेश के 7 जिलों में मॉकड्रिल किया गया. आपात स्थिति से निपटने के तरीकों का भी पूर्वाभ्यास किया गया. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने रायपुर के पुरानी बस्ती स्थित सरस्वती प्राथमिक शाला में ड्राई-रन का निरीक्षण किया था. ड्राई-रन में पहले मितानिनों को टीका लगाया गया था.

बता दें कि प्रदेश में स्वस्थ होने के बाद अब तक 2 लाख 67 हजार 751 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके है. वर्तमान में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 10 हजार 517 है. अभी तक कोरोना से 3 हजार 386 लोगों की मौत हो चुकी है.