रायपुर..डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत प्रदेश के मुख्य सचिव विवेक ढांड ने आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कुसमी गांव के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में पहुंचकर छात्र-छात्राओं से रूबरू हुए। मुख्य सचिव ने कक्षा आठवीं के निरीक्षण के दौरान बीज गणित के प्रश्नों को हल करने पर विद्यार्थियों को चॉकलेट देकर प्रोत्साहित कर शाबाशी दी। उन्होंने कक्षाओं में नब्बे से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत होने पर दो सेक्सन बनाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने लम्बी अवधि से अनुपस्थित विद्यार्थियों के पालकों से शिक्षकों एवं प्रधानपाठक को सम्पर्क करने के निर्देश दिये। मुख्य सचिव ने निरीक्षण के दौरान शाला परिसर में संचालित पुस्तकालय एवं रूम टू रीड कक्ष का अवलोकन किया। उन्होंने रूम टू रीड पद्धति के तहत विद्यार्थियों की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार आने की बात करते हुए विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए पुस्तक उपलब्ध कराने, प्रत्येक शाला में रूम टू रीड की पद्धति संचालित किए जाने के निर्देश भी दिए।
मुख्य सचिव ने विद्यार्थियों से रूबरू होकर शिक्षकों एवं अध्ययन के संबंध में जानकारी ली। विद्यार्थियों ने बताया कि शिक्षक नियमित रूप से उपस्थित होकर कोर्स के अनुरूप अध्ययन कराते हैं। रेखा गणित को प्रयोगात्मक ढंग से अध्यापन कराया जा रहा है। विद्यार्थी कु. सरस्वती ने त्रिभुज के संबंध में प्रयोगात्मक ढंग से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों से पर्यावरण और मध्यान्ह भोजन के संबंध में जानकारी ली। मुख्य सचिव ने पर्यावरण की सुरक्षा एवं महत्व के संबंध में विद्यार्थियों को जानकारी दी। इस अवसर पर संभाग आयुक्त बृजेश मिश्र, कलेक्टर राजेश सिंह राणा ने अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों की शिक्षा गुणवत्ता का भी मूल्यांकन किया।
मुख्य सचिव ने अमलतास के पौधे का रोपण किया
मुख्य सचिव विवेक ढाँड ने शाला परिसर में अमलतास के पौधे का रोपण किया। उन्होनें वृक्षारोपण के बाद पौधों की सुरक्षा करने, परिवार के प्रत्येक सदस्य को आस-पास पौधारोपण करने के लिये कहा ताकि आने वाले समय के लिए पर्यावरण संतुलन बना रहे।
पालक, शाला प्रबंधन समिति के साथ समन्वय कर शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाए- मुख्य सचिव
मुख्य सचिव विवेक ढांड ने शाला प्रबंधन समिति की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि पालक शाला प्रबंधन समिति के साथ समन्वय कर शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाने के प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा – सभी अभिभावकों के साथ प्रत्येक सप्ताह शाला प्रबंधन समिति की बैठक ली जाए। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने शाला में गत वर्ष बारहवीं कक्षा के गणित में योगेश को 89 प्रतिशत, जीव विज्ञान में राजा वर्मा को 82 प्रतिशत, कला में कु.नीना यादव को 75 प्रतिशत अंक अर्जित करने पर पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया।
अल्प वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कराने के निर्देश- मुख्य सचिव
मुख्य सचिव विवेक ढाँड ने बलौदाबाजार-भाटापारा के ग्राम कुसमी भ्रमण के दौरान पलारी विकासखण्ड के ग्राम संडी मुड़पार में अल्प वर्षा से प्रभावित फसलों के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी ली। मुड़पार के कृषकों ने बताया कि अल्प वर्षा के कारण 50 प्रतिशत फसल को नुकसान हो रहा है। मुख्य सचिव ने प्रभावित फसल का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करने के लिए पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि बलौदाबाजार, कसडोल, बिलाईगढ़ एवं पलारी में अल्प वर्षा के कारण फसलें ज्यादा प्रभावित हैं। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश अनुसार शीघ्र रिपोर्ट तैयार की जा रही है। मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कृषकों द्वारा कराए जा रहे बीमा की जानकारी भी ली। कलेक्टर ने बताया कि ऋणी एवं अऋणी कृषकों ने फसल बीमा कराया है। उन्होंने नियमानुसार बीमा का लाभ दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान रायपुर संभाग के आयुक्त बृजेश चन्द्र मिश्र, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शारदा वर्मा सहित कार्यपालन अभियंता जल संसाधन, उप संचालक कृषि, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।