रायपुर। कोरोना संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ से एक बड़ी ख़बर आज निकल सामने आई है. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री निवास तक में अब कोरोना ने दस्तक दे दी है. मुख्यमंत्री निवास में तैनात सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक जो सुरक्षाकर्मी संक्रमित मिला है, उसकी ड्यूटी निवास के मुख्य द्वार पर होती है.

इधर ये ख़बर सामने आने के बाद अब मुख्यमंत्री निवास में अब कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. वहीं संक्रमित पाए गए सुरक्षाकर्मी के सीधे संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. वहीं मुख्यमंत्री आवास को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जा रहा है.

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण बीते कुछ दिनों में बहुत तेजी से फैला है. बीते 15 दिनों में लगातार रोजाना 50 से अधिक मामले सामने आए हैं. 18 जून 2020 तक प्रदेश में 1946 कुल संक्रमित मिल चुके थे. वहीं एक्टिव केस 735 हैं. वहीं 1202 डिस्चार्ज हो चुके है. जबकि 9 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.