रायपुर। 1 जुलाई को केन्द्र सरकार पूरे देश में जीएसटी लागू करने जा रही है लेकिन उसके ठीक 1 दिन पहले 30 जून को व्यापारियों ने देश व्यापी बंद का आह्वान किया है। छत्तीसगढ़ में भी चेम्बर आफ कामर्स ने बंद को अपना समर्थन दिया है।  उद्योग मंडल के देश व्यापी बंद के आह्वान को लेकर छत्तीसगढ़ में भी बंद का असर देखने को मिल सकता है, उस दौरान कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष अमर परवानी जीएसटी के पक्ष में हैं उन्होंने जीएसटी का स्वागत करते हुए कहा  कि जीएसटी लागू होना चाहिए लेकिन उसके कुछ नियमों में संशोधन करने के बाद ही इसे सरकार को लागू करना चाहिए।

जीएसटी को लेकर व्यापारियों के मन में असमंजस की स्थिति है, हालांकि विधानसभा में विपक्ष की चिंता को देखते हुए सरकार ने जीएसटी पर प्रत्येक जिलों में कार्यशाला का आयोजन करने का वादा किया था। जिसके बाद प्रदेश में लगातार सेमीनार होते रहे हैं।