रायपुर. छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से एक गरीब ने गुहार लगाई है कि वे उसका घर बिकने से बचा ले. दरअसल राजधानी रायपुर के एक गरीब परिवार से इलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल प्रबंधन ने 6.15 लाख रुपए मांगे है.

जबकि प्रदेश में संजीवनी कोष समेत ऐसे अन्य कई कोष है जिससे उक्त मरीज का इलाज संभव है. लेकिन अंबेडकर अस्पताल प्रबंधन ने मरीज को इस शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के बाद सीधे राशि बैंक खाते में जमा करवाने कह दिया है. पीड़ित मरीज का नाम ललित परमार बताया जा रहा है और उसके सिर की सर्जरी अंबेडकर अस्पताल में होनी है.

उक्त मरीज ने कुछ महीनों पहले ही 3 लाख रुपए का कर्ज लेकर अंबेडकर अस्पताल में डॉ सीडी साहू से अपना ऑपरेशन करवाया. अब उसके पर अपना खुद का छोटा सा घर है, जिसे वह बेचकर अपना इलाज करने की सोच रहा है.

मरीज का आयुष्मान कार्ड

पीड़ित मरीज के मुताबिक घर में उसकी दो बेटियां और बुढ़ी मां के अलावा एक भाई है. इतना ही नहीं मरीज के पास उसका आयुष्मान कार्ड भी मौजूद है. मरीज के मुताबिक 6 महीने पहले उसे ब्रेन हैमरेज हुआ था, जिसके बाद उसके सिर की क्वाइलिंग सर्जरी डॉ सीडी साहू ने की थी. अब पुनः डॉक्टर ने उन्हें ऑपरेशन करने की सलाह दी है, डॉक्टर के मुताबिक यदि समय रहते उसकी सर्जरी नहीं हुई तो सिर की नस कभी भी फट सकती है और मरीज के लिए ये जान लेवा भी हो सकती है.

अंबेडकर अस्पताल द्वारा दिया गया खर्च का ब्यूरा