दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्य प्रदेश में लोकसभा उम्मीदवारों के समर्थन में बीजेपी के दिग्गज नेताओं का दौरा जारी है। इसी सिलसिले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मंडला लोकसभा क्षेत्र के आदिवासी वोटरों को साधने के लिए प्रत्याशी फग्गनसिंह कुलस्ते के पक्ष में चुनावी सभा की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेताओं पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा और नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत को लेकर कहा कि उनका दिमागी संतुलन खराब हो गया है।
सबसे पहले सीएम विष्णुदेव साय ने मंडला जिला की बिछिया विधानसभा क्षेत्र की ग्राम सलवाह पहुंचकर सभा की और इसके बाद वे डिंडोरी जिले के लिए रवाना हुए। डिंडोरी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम बम्हनी और गोपालपुर में चुनावी सभा कर भाजपा के पक्ष में वोट करने आदिवासी मतदाताओं से अपील की।
इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने मीडिया से मुखातिब होते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि दोनों को हार का डर है जिससे उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। इसलिए इस तरह से टिप्पणी कर रहे हैं। भाजपा की जीत को लेकर विष्णु देव साय ने कहा कि प्रदेश की 29 सीटें सहित मंडला सीट भी जीतेंगे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ हेट स्पीच दिया था। कांग्रेस नेता ने पीएम को लेकर लाठी मारकर मुंह तोड़ने और डिफाल्टर जैसे बयान दिए थे। इसे लेकर चरण दास महंत की जमकर किरकिरी हो रही थी। जबकि राजनांदगांव में तो उनके खिलाफ एक एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। वहीं कवासी लखमा ने भी प्रधानमंत्री को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उनके बयान के बाद लोगों में काफी गुस्सा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक