रायपुर. छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय समेत मंत्रीमंडल बुधवार को शपथ लेंगे. रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी के सीएम मोहन यादव, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथा सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे.

पीएम मोदी समेत कई नेता विशेष विमान से बुधवार को दोपहर 2 बजे रायपुर पहुंचेंगे. इसके बाद सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. शपथ ग्रहण समारोह में अतिथियों का सत्कार, स्वागत IAS ऑफ़िसर करेंगे. केंद्रीय गृह अमित शाह का सत्कार आईएएस सुनील जैन करेंगे. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लायजनिंग IAS गौरव सिंह करेंगे. वहीं हिमंता बिस्व सर्मा मुख्यमंत्री असम का सत्कार में IAS जितेन्द्र शुक्ला, प्रमोद सावंत गोवा के मुख्यमंत्री का सत्कार IAS रमेश शर्मा, मनोहर खट्टर हरियाणा के मुख्यमंत्री का लायजनिंग IAS भोसकर विलास संदीपन करेंगे.

इसके अलावा एमपी के नए सीएम मोहन यादव का स्वागत IAS धर्मेश साहू, माणिक साह मुख्यमंत्री त्रिपुरा का स्वागत IAS चंद्रकांत वर्मा और मनसुख मण्डाविया केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का सत्कार IAS इन्द्रजीत करेंगे.