शिवम मिश्रा, रायपुर। बलरामपुर जिले के लिबरा गांव में बीते दिनों अवैध रेत तस्करों द्वारा पुलिस आरक्षक की हत्या को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने दो टूक कहा है कि अपराधियों के खिलाफ सरकार की नीति साफ है, कहीं भी किसी भी क्षेत्र में जो अपराध कर रहा है, उसके साथ सख्ती से कार्रवाई सरकार कर रही है। इस मामले की जांच होगी और उसके बाद वास्तविकता सामने आएगी। हमने पहले ही कहा कि जो भी दोषी होगा, वे छोड़े नहीं जाएंगे।
क्या है मामला?
बता दें कि 11 मई को बलरामपुर के लिबरा गांव में अवैध रेत परिवहन की शिकायत पर कार्रवाई के लिए गई पुलिस टीम पर रेत माफियाओं ने हमला कर दिया था। हमले के दौरान एक तस्कर ने कांस्टेबल शिव भजन सिंह को ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और जल्द ही मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई गई है।
इस घटना के बाद सरगुजा संभाग के आईजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सनवाल थाना प्रभारी दिव्याकांत पांडे को निलंबित कर दिया है।
छत्तीसगढ़ को मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का बड़ा तोहफा
छत्तीसगढ़ को आज प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक बड़ी सौगात मिली है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने अंबिकापुर दौरे के दौरान “मोर आवास मोर अधिकार” कार्यक्रम में भाग लिया और राज्य को 3 लाख से अधिक आवास स्वीकृति पत्र सौंपे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर को राज्य के लिए ऐतिहासिक बताते हुए कहा, “यह छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय है। पिछली सरकार में जिन 18 लाख परिवारों को आवास योजना से वंचित रखा गया था, उन्हें अब मकान मिल रहा है। हमारा यह वादा पूरा हुआ है।” सीएम साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान का आभार जताते हुए इसे छत्तीसगढ़ के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H