शिवम मिश्रा, रायपुर. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सहप्रभारी चंदन यादव रविवार को रायपुर पहुंचे. अपने प्रवास के दौरान वे पार्टी की बैठक में शामिल होंगे. साथ ही वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. मीडिया से बातचीत के दौरान चंदन यादव ने कांग्रेस के सत्याग्रह आंदोलन को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ मुखर रहें हैं. राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार से अडानी के संबंधों पर सवाल पूछते रहें हैं, भाजपा और प्रधानमंत्री की नीति और नियत पर सवाल खड़े किए थे, जिसके बाद भाजपा डरी हुई है. चंदन यादव ने कहा कि विपक्ष की आवाजों को उसके सवालों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. इससे राहुल गांधी और कांग्रेस डरने वाली नहीं है. देशभर में कांग्रेस चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी और संघर्ष करेगी.
भाजपा के आरोपों को लेकर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर संसद में राहुल गांधी को बोलने से रोका गया है. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की भाषा बता रही है कि वे कितना डरे हुए हैं. राहुल गांधी के भाषण के बाद ही ये सब षडयंत्र शुरू हुआ है. जिसे पूरा देश देख रहा है.
एकजुट होगा विपक्ष- चंदन
चंदन यादव ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने के बाद तमाम विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया सामने आई है. अब पूरे देश के विपक्षी दल एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ आवाज उठाएंगे. केंद्र की नीयत को सब समझ रहें हैं. केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर सभी को डराने का प्रयास किया जा रहा है. भाजपा देश में हिटलर शाही राज चला रही है. लेकिन हम चुप नहीं बैठेंगे. राहुल गांधी के सभी सवालों का जवाब केंद्र को देना होगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक