शिवम मिश्रा, रायपुर। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया की अध्यक्षता में आज रायपुर के शंकर नगर स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस के समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कई विषयों पर प्रदेश प्रभारी ने चर्चा की है. साथ ही विधायकों और संगठन के पदाधिकारियों के परफॉर्मेंस पर भी चर्चा हुई है. प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरी उल्का और पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मोर्चा-प्रकोष्ठ और विभाग अध्यक्षों की मीटिंग हुई.

इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मेरा कार्यक्रम पहले से तय था, मैं आज इस बैठक में शामिल हुआ. इस बैठक में 2023 के चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई है. खैरागढ़ उपचुनाव की रणनीतियां 2023 चुनाव में अपनाएं जाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि ये उपचुनाव था, और वो आमचुनाव है. दोनों में अन्तर है, वनडे अलग है. 20-20 अलग है. आगामी चुनाव की तैयारी कर रहें है.

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि विधायकों के परफारमेंस में कमी महसूस की गई. सभी विधायकों का रिपोर्ट कार्ड मौजूद है. विधायकों की कमियों को दूर करने का प्रयास करेंगे. डेढ़ साल के समय में सब कुछ ठीक करने की पूरी कोशिश रहेगी.

पीएल पुनिया ने कहा कि 2023 चुनाव के पहले समन्वय समिति की बैठक ली जा रही है, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कई मंत्री हैं. इसके सदस्य जो रहेंगे, बैठक में मौजूद थे. 2023 के चुनाव में क्या रणनीति अपनाई जाए, इसे लेकर चर्चा हुई है.

वहीं संगठन चुनाव की तैयारी को लेकर कहा कि नई सदस्यता शुरू हुई कांग्रेस की 1 नवम्बर 2021 से जो 15 अप्रैल 2022 तक हो समाप्त चुका है. पूरे हिंदुस्तान में चल रही है. यह प्रक्रिया पूरे हिंदुस्तान में बूथ कमेटियां बनाना उसके बाद ब्लॉक कमेटी बनाना, ज़िला कमेटी, प्रदेश कमेटी बनाना, प्रदेश अध्यक्ष बनना ज़िला अध्यक्ष बनाना ब्लॉक अध्यक्ष बनाना.

सितंबर 2022 के मध्य में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी प्रस्तावित है. इसलिए सदस्यता अभियान और चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है.