रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्षों की बैठक छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पी.एल.पुनिया, प्रभारी सचिव द्वय डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की उपस्थिति में हुई. बैठक में प्रमुख रूप से कांग्रेस की संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा की गई. जिसमें महंगाई और पेगासस मामले में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर चलाए गए कार्यक्रमों हस्ताक्षर अभियान, सायकल रैली, कलेक्टर और राजभवन पैदल मार्च कार्यक्रम की समीक्षा की गई. इसके साथ जिलों में बन रहे जिला कांग्रेस के भवनों की प्रगति समीक्षा किया गया. राज्य सरकार के द्वारा चलाये जा रहे जनहित के कार्यो के प्रचार-प्रसार की रणनीति भी तैयार कर सभी पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों और प्रभारियों को आवश्यक निर्देश और लक्ष्य दिया गया.
मिशन 2023-24 की तैयारी में जुटी कांग्रेस
छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया ने कहा कि यह बैठक महत्वपूर्ण है. हमें अब 2023 के विधानसभा चुनाव, 2024 के लोकसभा के चुनाव की तैयारी अभी से शुरू करना है. सभी जिलों में बूथ कमेटियों को बनाने का काम युद्ध स्तर पर करना है. बूथ कमेटियां बनाने का काम सिर्फ ब्लाक अध्यक्षों के भरोसे नहीं वरिष्ठ नेताओं, जिला अध्यक्षों को खुद मानीटरिंग कर गठन करना होगा. सभी को पूरी ईमानदारी से एक टीम बनकर काम करना है. चाहे विधायक हो, जिलाध्यक्ष हो, या ब्लाक अध्यक्ष सभी का एक लक्ष्य होना चाहिये चुनाव जीतना. उन्होंने कहा कि सरकार अच्छा काम कर रही उसे जनता तक पहुंचाने की जवाबदारी संगठन की है. सभी सरकार की योजनाओं की जानकारी खुद करें और जनता को दें.
दिसंबर तक 23 हजार बूथ कमेटियों के पुनर्गठन का लक्ष्य
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि हम सबको संगठन मजबूत कर सरकार के कामों को जनता तक ले जाना है. दिसंबर 23000 से अधिक बूथ कमेटियों का पुनर्गठन हो जाना चाहिए. इसके लिए हर महीने समीक्षा होगी. पूरे प्रदेश के ऐसे 3 जिलों का सम्मान दिया जाएगा, जो समय से पहले बूथ कमेटी का पुनर्गठन कर लेंगे. उन्होंने कहा कि संगठन की यह महत्वपूर्ण जवाबदारी है कि हमारी सरकार जनहित के जो काम कर रही है उसे लोगों तक पहुंचाया जाए. सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिले. यह सुनिश्चित हो. उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि सरकार हर वर्ग के लिये योजना बना रही है. उसका ईमानदारी से क्रियान्वयन कर रही है.
सभी जिलों में होगा पार्टी का दफ्तर
प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव ने कहा कि सभी को अपनी जिम्मेदारी का अहसास करना होगा. राजीव भवन के निर्माण में कोताही नहीं होनी चाहिए. पूरे भारत में छत्तीसगढ़ ऐसा अकेला राज्य होगा जहां सभी जिलों में पार्टी का दफ्तर होगा. महंगाई को लेकर जो कार्यक्रम कांग्रेसजनों ने किया वह जबरदस्त थी. जनता की आवाज के रूप में कांग्रेस ने यह कार्यक्रम किया. आगे सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के कार्यक्रम बूथ कमेटी गठन के कार्यक्रम को गंभीरता से लेना है. हमें भाजपा की केंद्र की जनविरोधी नीतियों को उजागर करना है.
पेगासस का उपयोग कर भाजपा ने कांग्रेस से छीना जीत
प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का ने कहा कि आउटरीच कार्यक्रम कांग्रेस का राजनैतिक काम नहीं. इस कार्यक्रम के माध्यम से कांग्रेस अपनी सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रही है हम लोगों के दुख के सहभागी बनना चाहते है. कांग्रेस राजनीति को सत्ता प्राप्ति का माध्यम नहीं मानती. हमारा उद्देश्य बदलाव और लोगों की सहायता करना है. सभी कार्यकर्ता पार्टी की भावना के अनुरूप काम करना है. हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ में कोरोना काल में बढ़िया काम किया है. कांग्रेस ने 2018 में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान चुनाव जीता था. 2019 में पेगासस साफ्टवेयर का उपयोग कर भाजपा ने कांग्रेस से जीत छीना है. भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या किया है. देश का मूड मोदी के खिलाफ है.
सरकार बनने में कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान
मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनने में बूथ कमेटी और कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा. सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रमुखता से हो. सरकार के 36 में 25 वादा पूरा किया. हमारी सरकार के किसानों, युवाओं, प्रदेश के हर नागरिकों से किया वादा पूरा किया है. आने वाले समय में किसानों को 2800 रू. प्रति क्विंटल की कीमत हो जाएगा. भाजपा झूठ का प्रचार करती है हमें तो सच्चाई और जनहित के कामों का प्रचार करना है.
निगम मंडल आयोग के पदाधिकारियों की भी हुई बैठक
छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया, प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने निगम मंडल आयोग के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली. पी.एल. पुनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री की आभारी हूं. उन्होंने कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ताओं को निगम मंडल आयोग में नियुक्ति देकर उनके मनोबल को बढ़ाया है. सभी को योग्यता के आधार पर नियुक्ति दी गयी है. ऐसा नहीं है कि आपसे ज्यादा कोई योग्य नहीं है. संख्या कम थी योग्य लोग अधिक थे कुछ को छूटना ही था. आपकी नियुक्ति का लाभ जनता को और पार्टी को मिलना चाहिये. यह तय करना आपका काम है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि आप को जो दायित्व दिया गया है. संगठन को पूरा भरोसा है कि आप सब जन सेवा के उस जवाबदारी का बखूबी निर्वहन करेंगे.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक