बिलासपुर. आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपी कांग्रेस नेता ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. उनके खिलाफ सरकंडा, सिविल लाइन और सकरी थाने में मामला दर्ज है. बता दें कि जमीन को जबरदस्ती बेचने मृतक सिद्धान्त नागवंशी पर दबाव बनाया जा रहा था. इसके चलते तंग आकर युवक ने खुदकुशी की है. परिजनों ने मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता तैय्यब हुसैन के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया था. इसके बाद आरोपी 6 महीने से फरार चल रहा था.

जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता तैय्यब हुसैन और अकबर खान ने सकरी निवासी सिद्धांत नागवंशी और चांटीडीह निवासी रज्जब को इतना प्रताड़ित किया कि दोनों ने आत्महत्या कर ली. चांटीडीह में रहने वाले कांग्रेस नेता रज्जब अली ने चार अक्टूबर 2022 को अपने घर के पास पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. उन्होंने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जिसमें अकबर और तैय्यब के प्रताड़ना से आत्महत्या करने की बात लिखी थी. घटना के बाद उसके बेटे अरमान उर्फ हमाम अली ने पूर्व पार्षद तैय्यब हुसैन और अकबर खान पर जमीन के मामले में प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

पुलिस ने जनवरी 2024 में दोनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया. इसी तरह सकरी थाना क्षेत्र के सिद्धांत नागवंशी ने भी आत्महत्या की थी. उसके परिजन ने तैय्यब और अकबर के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप लगाते जुए शिकायत की थी. इन दो मामलों के अलावा अकबर और तैय्यब पर सिविल लाइन थाने में एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज है. इन सभी मामलों में दोनों फरारी चल रहे थे. बीच में अकबर खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन उसे जमानत मिल गई. इस बीच तैय्यब को पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया था, लेकिन आज उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक