रायपुर। झारखंड विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता बड़ी भूमिका निभाएंगे. यही वजह है कि मंत्री शिव डहरिया और विधायक विकास उपाध्याय को रीजनल ऑब्जर्वर बनाया गया है. बकायदा इसका आदेश भी एआईसीसी ने जारी किया है. झारखंड विधानसभा चुनाव में चुनावी कार्यक्रमों को संपन्न कराने का काम करेंगे.

बता दें कि झारखंड के 81 विधानसभा सीटों के लिए पांच चरणों में चुनाव होगा. 30 नवंबर को शुरु होकर यह मतदान 20 दिसंबर तक चलेगा. इसके बाद 23 दिसबंर को नतीजे आएंगे. बता दें कि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी को समाप्त हो जाएगा.

आज ही के दिन 300 Chinese Soldier को मार गिराने वाले सेना के Hero की कहानी

आज ही के दिन 300 Chinese Soldier को मार गिराने वाले सेना के Hero की कहानी #IndoChinaWar #SinoIndianWar #IndianArmy #Army #JaswantSingh #War #IndoChina #China #Soldier #ChineseSoldier #ChineseArmy #RiflemanJaswantSingh

Posted by Lalluram on Saturday, November 16, 2019