रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की अहम बैठक राजीव भवन में जा रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम प्रदेश पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों की बैठक ले रहे हैं. बैठक में धान खरीदी को लेकर दिल्ली में होने वाले प्रदर्शन पर रूपरेखा तैयार की जा रही है. इसके साथ ही नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा रही है.
दरअसल 13 नवंबर मतलब आज के दिन ही कांग्रेसियों को दिल्ली के लिए रवाना होना था, लेकिन राम मंदिर मसले पर सुप्रीम कोर्ट में फैसला आने के बाद इसे रद्द कर दिया गया था. ऐसे में नई तारीखों पर विचार-विमर्श कांग्रेसी कर रहे हैं. संभावना है कि आज धान खरीदी को लेकर दिल्ली में होने वाले प्रदर्शन की नई तारीख का ऐलान हो सकता है.