![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कोरिया। छत्तीसगढ़ में नए जिलों की घोषणा के बाद कहीं खुशी कहीं गम जैसा माहौल है. कोरिया के मनेंद्रगढ़ को जिला बनाए जाने के बाद कांग्रेस के दो विधायक आमने-सामने आ गए हैं. एक जिला बनने के पक्ष में है, तो दूसरा इसका विरोध में खड़ा है. अंबिका सिंहदेव ने गलत विभाजन किए जाने का आरोप लगाया, तो गुलाब कमरो ने कहा कि जिला बनने में कोई व्यवधान डालेगा, तो मैं बर्दास्त नहीं करूंगा.
दरअसल संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव ने मनेंद्रगढ़ को जिला बनाए जाने का विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि वो किसी भी कार्यक्रम में मंच पर नहीं चढ़ेगी. जब तक सही विभाजन नहीं होगा. वे निजी और सरकारी कार्यक्रम के मंच पर न बैठकर आम जनता के साथ खड़ी रहेंगी. उन्होंने कहा कि मंच पर चढ़ने का मेरा अधिकार नहीं है, जब तक लोगों की मांग पूरी न कर सकूं.
अब भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने विधायक अंबिका सिंहदेव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उनकी सोच गलत है. 38 साल के बाद अगर मनेन्द्रगढ़ को जिला मिलने पर विरोध कर रही है, तो गलत है. जिला बनने में कोई व्यवधान डालेगा, तो मैं बर्दास्त नहीं करूंगा. मैं दबने वाला नहीं हूं, न पहले दबा था न अब दबूंगा.
उन्होंने कहा कि सन् 1998 में हमारे साथ अन्याय हुआ, वो अब दोबारा नहीं होने दूंगा. हमारे अधिकारों को छीनने की बात होगी, तो मैं विरोध करूंगा. 98 में किनके कारण जिला कहा बन गया. यह सब जानते है. विधायक गुलाब कमरो ने रायपुर में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर लौटने के बाद यह बयान दिया है.
बता दें कि मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने की मांग लंबे समय से चल रही थी. इस घोषणा के बाद पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री की 1100 दीयों से आरती करने की भी घोषणा की थी. वहीं अब कांग्रेस के विधायक ही एक दूजे के खिलाफ हैं. ऐसे में मनेंद्रगढ़ को जिला बनाए जाने पर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक