केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों ने जियो की सिम समेत रिलांयस कंपनी के सभी सामानों का बहिष्कार कर दिया है. किसान रिलायंस की जियो के नंबरों को अन्य कंपनियों में पोर्ट कराने लगे हैं. किसानों के इस बहिष्कार का फायदा दूसरी कंपनियों ने उठाना शुरू कर दिया है. इसमें भी अब किसानों को नेताओं का भी समर्थन मिलने लगा है.
रायपुर। किसानों द्वारा जियो की सिम बहिष्कार की मांग को रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने स्वीकार किया है. विधायक ने अपने जियो सिम को पोर्ट करा लिया है. विधायक सत्यनारायण शर्मा ने ट्विटर पर लिखा है कि हमारे देश के किसान भाइयों ने जियो और अडानी की चीजों के बहिष्कार करने की मांग की है. उनके इसी आह्वान को स्वीकारते हुए आज मैंने भी अपनी जियो सिम को पोर्ट कराकर एकजुटता का प्रदर्शन कर उनके इस विरोध में उनका समर्थन किया.
हमारे देश के किसान भाइयों ने जिओ और अडानी की चीजों के बहिष्कार करने की मांग की है, उनके इसी आह्वान को स्वीकारते हुए आज मैंने भी अपनी जिओ सिम को पोर्ट कराकर एकजुटता का प्रदर्शन कर उनके इस विरोध में उनका समर्थन किया।#supportfarmers #BoycottRelianceProducts #BoycottAdaniAmbani
— Satyanarayan Sharma (@stnrnsharma) December 14, 2020
बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन में किसानों ने नया पैंतरा अपनाते हुए अब अडानी-अंबानी के उत्पादों का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है. 19 दिन से दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसानों ने केंद्र सरकार के सभी प्रस्तावों को खारिज कर दिया है. केंद्र सरकार के साथ चली बैठकों के बेनतीजा रहने के बाद किसानों ने अपने आंदोलन को तेज करने का एलान किया है.